जब एक औरत ने अपने शौहर की मर्दानगी को ललकारा...
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjpMu0skbGH8gCd0jGEIAVCquKHmyCk_lwjzwKyigeYd6KRemPQEGGzpCPF08TOiGc3HFpUplAyQPuLxXwtiO_qOsZmhoZTlWDRI7ogR9H3v1fZC8bVSzY2QR9rZ33f0yGH3H7ncaHPNXo/s1600/1676390642164637-0.png)
जब एक औरत ने अपने शौहर की मर्दानगी को ललकारा... एक दिन मिया बीवी के दरमियान किसी बात पर झगड़ा हुआ दोनो में सख्त कलमी हुई, मिया और बीवी दोनो गुस्से से लाल पीला हो गए, बीवी गुस्से पे कंट्रोल ना करते हुए अपने शौहर से कहने लगी, "अगर तुम मर्द हो तो मुझे तलाक दे दो" एक सेकंड भी मैं तुम्हारे साथ नही रह सकती, उसका शौहर ख़ामोशी से उसकी बात को नजरंदाज करने की कोशिश करने लगा, लेकिन बीवी ने फिर कहा "तुम मर्द नहीं", "अगर हो तो मुझे तलाक दो" हालाकि उसकी बीवी नेक और पाकबाज और अच्छी सीरत वाली औरत थी, लेकिन ये सब गुस्से की हालत में उसकी जबान से निकल रहा था, और उस मौके पर शैतान पूरी कोशिश में था कि मिया बीवी को एक दूसरे से अलग कर दें, औरत का गुस्सा जब और बढ़ा तो कहा "अगर तुम मर्द हो तो यह करो, वोह करो, वगैरह वगैरह"। आखिरकार बीवी ने कहा: "मुझे अभी फौरन तुम्हारा जवाब चाहिए, और तुम मुझे इसी वक्त जवाब दो, बिल-आखिर शौहर मजबूर होकर एक कागज़ में कुछ लिखकर लिफाफे के अंदर रखकर बीवी के हाथ में थमाते हुए कहा: "जाओ फि अमन अल्लाह" यह वाह दरवाजा है जिससे तुम मेर...