#शाहरुख़ #खान #क़तर में होने वाले #फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल के लाइव शो (jio cinema studio) में 18 दिसम्बर को नज़र
#शाहरुख़ #खान #क़तर में होने वाले #फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल के लाइव शो (jio cinema studio) में 18 दिसम्बर को नज़र आएंगे। दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक में होने वाले सबसे ज़्यादा लोगों के देखे जाने वाले,दुनिया के इतिहास में अब तक के सबसे ज़्यादा खर्च में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल live शो में वो नज़र आयेंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है,इतिहास में शायद शाहरुख खान पहले भारतीय फिल्म स्टार हैं जो फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रोमोट करते हुए नज़र आएंगे,ये ऐतिहासिक कार्यक्रम शायद 1 अरब के करीब लोग एक साथ देखेंगें।
ये सब तब हो रहा है जब शाहरुख खान की आने वाली फ़िल्म को बिना देखे ही उनके देश मे बॉयकॉट करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, और ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि उनकी साथी ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों का रंग एक गाने में देश के कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
✍️
#ShahrukhKhan #SRK #Pathan
#FifaWorldCup2022
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT