जब जुनून और संघर्ष अपनी कहानी बयां करता है तो सफलता की एक ऐसी कहानी बयान करता है वह आने वाले समय में

जब जुनून और संघर्ष अपनी कहानी बयां करता है तो सफलता की एक ऐसी कहानी बयान करता है वह आने वाले समय में लोगों के लिए मिसाल बन जाती है! कहते हैं मुश्किलें अक्सर दिलों के इरादे आजमाती हैं! और जो इन मुश्किलों को चट्टान से हौसले के जरिए मात देता है इतिहास उनकी गवाही देता है! और आने वाला कल उनके सजदे में झुक जाता है! ऐसी ही जिंदादिली का उदाहरण #राशिद #खान जिनकी गेंदबाजी के आगे दुनिया का महान से महान बल्लेबाज उनकी गेंदों पर घूमता हुआ नजर आता है! इस युवा खिलाड़ी को भी मुश्किलों ने कई बार हराने की कोशिश की लेकिन #राशिद ने हार नहीं मानी! #राशिद जानते थे अगर आज हालात से समझौता कर लिया! तो जिंदगी समझौते में ही बीत जाएगी! लेकिन अगर इससे नजर मिलाकर मुकाबला किया तो आने वाला कल सिर्फ मेरा होगा! अफगानिस्तान के हालात से भला कौन नहीं वाकिफ होगा! #राशिद #खान का जन्म 1998 पूर्वी अफगानिस्तान नगरहर में हुआ था! 10 भाई बहनों का बहुत बड़ा परिवार! अफगानिस्तान युद्ध की वजह से #राशिद #खान को पाकिस्तान में शरणार्थियों की जिंदगी बितानी पड़ी! कई वर्षों तक! बाद में जब हालात सामान्य हुए तो वापस फिर अफगानिस्तान आकर अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की! पढ़ाई में #राशिद #खान बहुत अच्छे स्टूडेंट रहे उनकी मां का सपना था की वह डॉक्टर बने! और #राशिद #खान की अंग्रेजी इतनी अच्छी थी कि उन्होंने दसवीं के बाद ही इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था! लेकिन जब क्रिकेट का खुमार #राशिद पर चढ़ा उसके बाद फिर #राशिद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा आज #राशिद #खान के नाम से पूरा अफगानिस्तान पहचाना जाता है!
और आज भी मैं कहता हूं हीरो पैदा नहीं होता हीरो बनता है! मुश्किल और हालातों से लड़कर!
#राशिद #खान से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan