#मोरक्को #morocco का एक छोटा सा बेहद खूबसूरत कस्बा है यहां लगभग

मोरक्को का एक छोटा सा बेहद खूबसूरत कस्बा है यहां लगभग पायी जाने वाली सभी घरों की दीवारें नीले रंग की हैं जिससे पूरे शहर की गलियाँ नीली ही नज़र आती है इसलिए इसे नीले शहर के नाम से भी खासा पहचाना जाना जाता है 

कहा जाता है 1930 में हिटलर द्वारा यहूदीयो को जब जर्मनी से निकाला तब उन्होंने मोरक्को के इस शहर में पनाह ली थी और बस्तियों को एक ख़ास नीले रंग की पहचान दी थी

येही नीला रंग इस्राइल के झंडे में भी आप देख सकते हैं जो की इस बात को विश्वनीय बनाता है इसके अलावा एक तथ्य ये भी है की नीला रंग मच्छरों को दूर रखता है इसलिए यहाँ दीवारें नीले रंग से पेंट की जाती हैं अब बड़ी तादाद मुसलमानो की यहां रहती है और कई बड़ी मस्जिदे भी चेफचाऊंन में हैं पर्यटको के लिए एक बेहरतीन स्थल की हैसियत रखने वाला चेफचाऊंन नीले रंग के कारण दुनिया का ध्यान अपनी ओर खीचने में कामयाब रहा है ।

वैसे इस शहर को 1471 ममे मुसलमानो ने बसाया था जो आज भी आबाद है 

https://en.wikipedia.org/wiki/Chefchaouen

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan