Digital Marketing : किस तरह बढ़ रहा है डिजिटल मार्केटिंग का चलन, जानें इस क्षेत्र में कैसे बनेगा आपका करिअर

एक सर्वे के अनुसार भारत में 55 फीसद मार्केट डिजिटली शिफ्ट हो चुका है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग से मार्केटर्स को बहुत फायदा हुआ है। अब व्यापारी या ई कॉमर्स कंपनियां इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग कर रहे हैं। इस क्षेत्र में ग्राहकों की असीमित संख्या तक वह सोशल मीडिया, सर्च इंजन और ई मेल के जरिए पहुंच सकते हैं। अगर आप भी बेरोजगार हैं और बिलियन डॉलर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग

#Follow UsFollow on Google News


आज के दौर में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है। एक आंकड़े के मुताबिक, वर्तमान समय में दुनिया की एक बड़ी आबादी के तकरीबन 6 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके कारण परंपरागत मार्केट का तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है। एक सर्वे के अनुसार भारत में 55 फीसद मार्केट डिजिटली शिफ्ट हो चुका है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग से मार्केटर्स को बहुत फायदा हुआ है। अब व्यापारी या ई कॉमर्स कंपनियां इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग कर रहे हैं। इस क्षेत्र में ग्राहकों की असीमित संख्या तक वह सोशल मीडिया, सर्च इंजन और ई मेल के जरिए पहुंच सकते हैं। गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम एड पर पैड एड के जरिए वह अपने उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। वहीं अगर आपकी बिजनेस है वेबसाइट है तो डिजिटल मार्केटिंग टूल एसईओ के जरिए वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं गूगल सर्च में वेबसाइट को रैंक में ला सकते हैं। तेजी से डिजिटली शिफ्ट हो रहे मार्केट के इन कारणों से डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर लगातार ग्रोथ कर रहा है और 2026 तक 786 बिलियन तक इसके पहुंचे की उम्मीद है। अगर आप भी इस बिलियन डॉलर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सफलता के Master Digital Marketing Course के जरिए ये सपना साकार कर सकते हैं। अब तक सैकड़ों युवाओं ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए मल्टीनेशनल कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल की है। 



ये भी पढ़ें 
बेसिक डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
मार्केटिंग सेक्टर में वीडियो एड के जरिए बढ़ी सेल 
वर्ष सेल प्रतिशत
2016 64 %
2017 81 %
2018 76 %
2019 78 %
2020 80 %
2021 78 %
2022 81 %
हबस्पॉट के अनुसार बिजनेस ऑनर्स ने ऐसे बढ़ाई सेल 
तरकीब बढ़ी हुई सेल प्रतिशत में 
स्ट्रैटिजिक की वर्ड्स 71 प्रतिशत 
लोकलाइजेशन 50 प्रतिशत 
ऑप्टिमाइजेशन फॉर मोबाइल 48 प्रतिशत 
बीते वर्षों में कितने मार्केटर्स ने एसईओ में पैसे लगाए 
वर्ष इतने % मार्केटर्स ने लगाए एसईओ में पैसे
2020 64 %
2021 69 %
सोशल मीडिया से ऐसे बढ़ी सेल 
HUBSPOT के अनुसार मार्केटर्स का कहना है कि सोशल मीडिया पर एड चलाने से उनका बिजनेस बढ़ा है। जिसमें फेसबुक एड से उनकी सेल सबसे ज्यादा बढ़ी है। वहीं यूट्यूब ब्लॉग पर एड देखने वाले 70 प्रतिशत युवाओं की प्रतिक्रिया रही है। 2021 में 82 % बिजनेस कंटेंट मार्केटिंग एक्सपर्ट्स ने ट्विटर का इस्तेमाल किया। इसी तरह लिंक्डइन, इंस्टाग्राम का भी बी2बी कंटेंट मार्केटर्स ने खूब इस्तेमाल किया। 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में ये है खास
एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स सिखाई जाएंगी
ई-मेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग बेसिक्स सिखाए जाएंगे।
गूगल फेसबुक समेत डिजिटल मार्केटिंग के 40+ टूल्स की तैयारी कराई जाएगी।
एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ - साथ 3 महीने की On Job Training दी जाएगी।
इंडस्ट्री के बेस्ट एक्सपर्ट की मास्टर क्लास से भी युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा
युवाओं के लिए सफलता ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर
एक्सपर्ट्स के साथ इंटरव्यू की तैयारी और मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan