वीरेंद्र सहवाग - जब यह नाम हमारी जहन में आता हैं तो हमारे मस्तिष्क में एक छवि बन बनती हैं - एक ऐसा विस्फोटक
वीरेंद्र सहवाग - जब यह नाम हमारी जहन में आता हैं तो हमारे मस्तिष्क में एक छवि बन बनती हैं - एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज जो विरोधी टीमों के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा देने वाला बल्लेबाज। और मैच जब भारत-पाक का हो तब तो वीरेंद्र सहवाग का रोद्र रूप देखकर मजा आता था।वो दिन आज भी याद हैं जब 2004 में भारत का पाकिस्तान दौरा जहाँ हम पाकिस्तान में क्रिकेट श्रृंखला को जीतकर आए थे। सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा है। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन और ब्रायन लारा के बाद सहवाग दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके बाद क्रिस गेल ने बनाया था। सहवाग अपने पूरे करियर में भारतीय टीम को बहुत तेज शुरुआत देते थे और गेंदबाजों पर शुरू से ही हावी हो जाते थे। सहवाग जब क्रीज पर रहते थे, तब तक विरोधियों के माथे पर उनकी क्रीज पर मौजूदगी का खौफ साफ-साफ देखा जा सकता था। सहवाग ने अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। नॉट - भारत के करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाए। विस्फोट...