World Cup में नहीं दिखेंगे 5 स्टार! खूंखार बैटर्स ने मिलकर जोड़े 18000 रन, 450 विकेट लेकर मचाया कोहराम

World Cup में नहीं दिखेंगे 5 स्टार! खूंखार बैटर्स ने मिलकर जोड़े 18000 रन, 450 विकेट लेकर मचाया कोहराम

वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है. 10 टीमों के आईसीसी टूर्नामेंट में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी संभावित टीम भी घोषित कर दी है.

इंग्लैंड टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है. 2019 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले 5 स्टार इस बार भारत में होने टूर्नामेंट में शायद ही दिखें. (Instagram)

 
2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम रनरअप रही थी. फाइनल में इंग्लैंड ने मैच टाई होने के बाद कीवी टीम को बाउंड्री काउंट नियम से हराया था. 2023 के वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन शायद ही उतरें. उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके अलावा मोहम्मद आमिर, लसिथ मलिंगा, एरॉन फिंच और फाफ डुप्लेसी भी वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. ये पांचों खिलाड़ी वनडे में मिलकर 18397 रन बनाने के अलावा 462 विकेट भी झटक चुके हैं. (AP)

 
33 साल के केन विलियम्सन की बात करें, तो उनका वनडे का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 161 मैच की 153 पारियों में 48 की औसत से 6554 रन बनाए हैं. 13 शतक और 42 अर्धशतक ठोका है. 148 रन बेस्ट प्रदर्शन रहा. इसके अलावा बतौर ऑफ स्पिनर उन्होंने 37 विकेट भी झटके हैं. (Kane Williamson Instagram)

 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच की बात करें, तो वे संन्यास ले चुके हैं. फिंच की अगुआई में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. फिंच ने 146 वनडे की 142 पारियों में 17 शतक और 30 अर्धशतक के दम पर 5406 रन बनाए. नाबाद 153 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 4 विकेट भी उनके नाम हैं. (Aaron Finch Instagram)

 
39 साल के फाफ डुप्लेसी ने अपना अंतिम वनडे 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. वे लंबे समय से साउथ अफ्रीका टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 143 वनडे की 136 पारियों में 47 की औसत से 5507 रन बनाए हैं. 12 शतक और 35 अर्धशतक ठोका है. 185 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 2 विकेट भी लिए हैं. डुप्लेसी भी दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे हैं. (Faf Du Plessis Instagram)

 
पाकिस्तान के बाएं हाथ के खूंखार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विवाद के बाद संन्यास ले लिया. हालांकि वे दुनियाभर की लीग में खेल रहे हैं. 31 साल के आमिर ने 61 वनडे की 60 पारियों में 30 की औसत से 81 विकेट झटके. 30 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने वनडे में 363 रन भी बनाए हैं. (Mohammad Amir Instagram)

 
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 39 साल के मलिंगा ने 226 वनडे की 220 पारियों में 29 की औसत से 338 विकेट लिए. 38 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. 11 बार 4 और 8 बार 5 विकेट झटके. मलिंगा ने वनडे में 567 रन भी बनाए हैं. वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का भी कारनामा कर चुके हैं. (Lasith Malinga Instagram)

 
2019 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें, तो केन विलियम्सन ने 9 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 578 रन बनाए. एरॉन फिंच ने 10 पारियों में 507 तो फाफ डुप्लेसी ने 8 पारियों में 387 रन बनाए. बतौर गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले वर्ल्ड कप में 8 पारियों में 17 विकेट झटके. एक पारी में 5 विकेट भी लिए. वहीं लसिथ मलिंगा को 7 पारियों में 13 विकेट मिले.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan