कभी पानी पीकर रात में सो जाने वाले ईशान किशन ने एशिया कप में पाकिस्तानियों को पानी पिला दिया। जिस वक्त ईशान
कभी पानी पीकर रात में सो जाने वाले ईशान किशन ने एशिया कप में पाकिस्तानियों को पानी पिला दिया। जिस वक्त ईशान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, टीम इंडिया 9.5 ओवर में 48 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। परिस्थितियां गेंदबाजी के अनुकूल थीं, लेकिन ईशान किशन को साबित करना था कि वह ODI वर्ल्ड कप खेलने की योग्यता रखते हैं। गेंद 81...रन 82... चौके 9 और छक्के 2! कहते हैं कि कुछ लोग दबाव में टूट कर बिखर जाते हैं और सूरमा लड़कर निखर जाते हैं। ईशान किशन ने इस कहावत को अपने बल्ले के दम पर सही साबित कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी बना दी। यह पांचवें विकेट के लिए वनडे इतिहास में भारत की तरफ से पाक के विरुद्ध सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। ऋषभ पंत की चोट के बाद मध्य क्रम में एक लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज की कमी बड़ी शिद्दत से महसूस की जा रही थी। ईशान किशन ने उस कमी को पूरा कर दिया। 18 जुलाई 1998 को पटना, बिहार में जन्मे ईशान किशन छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे। साल 2005 में बिहार के फेमस क्रिकेट कोच उत्तम मजूमदार से अपने बड़े बेटे राजकिशन की खातिर बातचीत करने ईशान ...