वर्मा। फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्शन डायरेक्टर। एक्टिंग भी खूब करते

 वर्मा। फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्शन डायरेक्टर। एक्टिंग भी खूब करते। फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्शन डायरेक्टर। एक्टिंग भी खूब करते हैं। लोग इन्हें मेला फिल्म के गुज्जर के तौर पर ज़्यादा जानते-पहचानते हैं। कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है। सनी देओल की सुपरहिट फिल्म मां तुझे सलाम इन्होंने ही डायरेक्ट की थी। आज इनका एक किस्सा बताता हूं। ये किस्सा जुड़ा है उस घटना से जब इन्होंने सबके सामने सैफ अली खान को थपड़ा दिया था। किस्सा साल 1999 में आई सैफ व अजय देवगन की फिल्म कच्चे धागे से जुड़ा है। फिल्म का वो सीन जिसमें सैफ व अजय ट्रेन से भागते हैं, उसकी शूटिंग चल रही थी। टीनू एक्शन डायरेक्टर थे। सैफ वो सीन शूट नहीं कर पा रहे थे। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि सैफ बार-बार इतने टेक्स क्यों ले रहे हैं। सैफ की वजह से क्र्यू मेंबर्स व अजय देवगन का काफी टाइम बर्बाद हो रहा था। जब सैफ ने अति कर दी तो टीनू वर्मा उनके पास आए और उनसे पूछा कि वो क्यों एक्शन बोलने पर अपना सीन पूरा नहीं कर रहे हैं। सैफ ने कहा,"मुझे ट्रेन पर मज़ा आ रहा है। मैं तो चलती ट्रेन को एंजॉय कर रहा हूं।" सैफ ने ये बात इस ढंग से कही थी मानो उन्हें काम की ज़रा भी परवाह नहीं। ना ही उन्हें किसी और की कोई फिक्र है। टीनू को सैफ की ये बात बहुत बुरी लगी। उन्हें गुस्सा आ गया। वो खुद पर काबू ना रख पाए। और सबके सामने टीनू वर्मा ने सैफ अली खान को एक ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। सैफ टीनू के उस थप्पड़ से बुरी तरह हैरान थे। और केवल सैफ ही नहीं, वहां मौजूद हर इंसान यकीन नहीं कर पा रहा था कि टीनू ने सैफ को थप्पड़ जड़ दिया है। अजय देवगन ने टीनू से बात करने की कोशिश की, लेकिन टीनू ने उनसे कह दिया कि वो इस मामले से दूर रहें। खैर, उस समय वो बात वहीं खत्म हो गई। फिर रात को फुर्सत के वक्त सैफ अपनी पत्नी अमृता सिंह(उस वक्त तक सैफ-अमृता का तलाक नहीं हुआ था।) के साथ टीनू वर्मा के कमरे में आए। सैफ ने टीनू से अपने गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये के लिए माफी मांगी। तब टीनू ने सैफ से कहा,"सैफ। अगर ज़िंदगी में आगे जाना चाहते हो तो तुम्हें उन सभी टैक्नीशियन्स की रिस्पैक्ट करनी होगी जो अपनी मेहनत से हीरो को स्क्रीन पर प्रज़ेंट करते हैं। अगर आपको उनका रिस्पैक्ट नहीं है तो काम मत करो उनके साथ। छोड़ दो पिक्चर। नवाब के बेटे हो ना, बाप का दिया बहुत कुछ है। अपमान मत करो। इतने बड़े सेट पर मैंने आपको थप्पड़ मारा, अच्छा लगा? ये मेरी गुरू दक्षिणा है। आप भूल गए थे ना, अपनी पहली फिल्म परंपरा के लिए एक्शन सीखने आप मेरे ग्राउंड पर आए थे। याद है ना आपको?" तो साथियों ये था वो किस्सा जो सालों पहले टीनू वर्मा और सैफ अली खान के बीच हुआ था। वैसे सैफ अकेले नहीं हैं जो टीनू से थप्पड़ खा चुके हैं। कपिल शर्मा को भी टीनू वर्मा एक दफा थपड़ा चुके हैं। वो किस्सा किसी और दिन जानेंगे। आज टीनू वर्मा का जन्मदिन है। आज ही के दिन यानि 2 सितंबर को टीनू वर्मा का जन्म हुआ था। हालांकि मैं उनके बर्थ ईयर का पता नहीं लगा सका। किस्सा टीवी की तरफ से टीनू वर्मा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। #tinuverma #happybirthday

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan