अमरीका का इज़राइल को अंध समर्थन" पार्ट 1
अगर आपके पास वक्त है तो ही इस पोस्ट को पढ़िए क्योंकि पोस्ट काफी लंबी है,, "अमरीका का इज़राइल को अंध समर्थन" पार्ट 1 आप लोगों ने बाईबल का नाम सुना होगा और बाईबल क्या है ये भी आप लोग जानते होंगे,, लेकिन जो नहीं जानते उनके लिए ये मुख्तसर सी पोस्ट है। बाईबल आमतौर पर उन किताबों के संयोग को कहते हैं जिनपर यहूदी और इसाई मिलकर ईमान रखते हैं कि इनमें जो कुछ भी लिखा है वो ईश्वर की तरफ़ से है। बाईबल को दो भागों में बांटा गया है एक भाग ओल्ड टेस्टामेंट कहलाता है जिसमें कुल 39 किताबें हैं जिसको ईसाई और यहूदी दोनों मानते हैं जबकि दूसरा हिस्सा न्यू टेस्टामेंट है जिसमें 27 किताबें शामिल हैं लेकिन इसको सिर्फ़ ईसाई ही मानते हैं इसको यहूदी नहीं मानते बल्कि इसपर बदतरीन इल्ज़ाम लगाते हैं। ओल्ड टेस्टामेंट की जो 39 किताबें हैं जिनपर ईसाई और यहूदी दोनों का ईमान है उसको 5 भागों में बांटा गया है। 1 कानून 2 हिस्ट्री 3 गीत,संगीत, 4 ख़ास पैगंबर 5 आम पैगम्बर। ये ओल्ड टेस्टामेंट की जो कानून की किताब है इसको फिर 5 भागों में बांट कर अलग अलग किताबी शक्ल दी गई है। नंबर 1 है बुक ऑफ़ जेनेसिस 2 बुक ...