कोहली पुरानी वाली बुलेट हैं.. जो थोड़ी देर आराम से चलते हैं, धीरे धीरे गरम होते
कोहली पुरानी वाली बुलेट हैं.. जो थोड़ी देर आराम से चलते हैं, धीरे धीरे गरम होते हैं, जब गरम हो जाते हैं तो हवा से बातें करते हैं..
कोहली अभी तक इस सीजन में टॉप स्कोरर हैं..
शायद वही ऑरेंज कैप होल्डर भी रहेंगे।
कंसिस्टेंट रन बना रहे हैं लेकिन उनका कम से कम 80+ रन बने तो उनका स्ट्राइक रेट सुधरता है। वरना strike रेट 150+ मुश्किल हो जाता है.. और चाहिए कम से कम 250 का स्ट्राइक रेट...
लेकिन यही कोहली का नेचुरल गेम है.. इसीलिए वो एकदिवसीय मैचों के बेजोड़ प्लेयर हैं.. !
इस वक्त कोहली टीम के मैच विनिंग एफर्ट सब पर भारी हैं.. वो अकेला ही एक सीजन में दो बड़े प्लेयर के बराबर रन बना सकता है., अकेले एक सीजन में लगभग हजार रन बना देता है फिर भी टीम चोकर साबित हो जाती है क्योंकि बिना टीम के कुछ नही हो सकता।
हैदराबाद जिसको पाती है इतना बूक देती है कि सामने वाला गर्दा हो जाता है। दो लेफ्ट हैंड ओपनर पिच धीमी हो या तेज, उनका एवरेज ही 15+ रहता है..
kkr सबसे बड़ी मजबूती उसका टीम मैनेजमेंट है जो अपने मालिक के मकसद को नही भूलती..
सबसे ज्याद हल्की टीम राजस्थान इस बार भी अपने बेहतरीन लय में है.. किसी को भी स्मैश कर सकती है।
उनका अगला मुकाबला टेक्नीशियन धोनी की टीम से है.. अकेले DK फिनिशर भी धोनी पर भारी हैं लेकिन धोनी के मैकेनिज्म के आगे फेल हैं...
इन सबके बाद भी टेक्नीशियन धोनी ही सबपर भारी हैं.. कोई बुराई करे, वो शून्य रन बनाये, बैटिंग करके मिस हिट छक्का लगाए... लेकिन उसकी इतनी कुव्वत है कि कोई उसको इग्नोर नही कर सकता।
लेकिन इस बार कोहली की टीम को ताज मिलना चाहिए.. परन्तु हर बार कॉम्पटीशन टफ होता ही जाता है.. इस बार भी है.. राह आसान नही है। सभी भिड़ंत लगभग बराबरी पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT