विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ जिसका फ्लॉप प्रदर्शन भी बाकियों के पीक प्रदर्शन से भी

विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ जिसका फ्लॉप प्रदर्शन भी बाकियों के पीक प्रदर्शन से भी अच्छा रहा। विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ शतक क्या आने बंद हो गए थे। तमाम पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की आलोचना शुरु कर दी।
उनकी कप्तानी छीनी जानें की वकालत तेज कर दी। सन्यास लेने की सलाह देने लगे। जिसका कही न कही इंपैक्ट BCCI पर भी दिखा। जो विराट कोहली अकेले भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी को अपने आउट ऑफ़ फॉर्म में ढो रहा था। उस से उनको बिना बताए कप्तानी छीन ली गई।उसके बारे में मिडिया में भी विराट कोहली को दोषी ठहराया गया। की कोहली की वजह से टीम में तरार है। टीम में अलग अलग खेमे बन गए ड्रेसिंग रूम में तनाव है। विराट कोहली शांत रहे टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी। केवल अपने खेल पर ध्यान दिया....

विराट कोहली इतना टूट गए थे RCB तक की कप्तानी छोड़ दी थी और केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया और अपनी जो भी कमियां थी उनमें सुधार किया....
विराट कोहली vs BCCI में विराट कोहली का समर्थन करने कोई भी पूर्व क्रिकेटर या फिर कोई खिलाड़ी नही आया...

समय बदला और विराट कोहली के बल्ले से शतकों की बारिश शुरू हो गईं। वही सब ठीक चल रहा था। 2024 टी 20वर्ल्ड कप का ऐलान होना था। तो फिर से पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर विराट कोहली थे। क्योंकि भारतीय ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप हो जानें पर विराट कोहली की पारी को संभालते है। जिसके चलते स्ट्राइक रेट ज्यादा नही है जैसा कि आजकल कुछ मैच खेलकर हाइलाइट होने वाले खिलाड़ियों का है। तो विराट कोहली को टीम से बाहर करने की वकालत होने लगी..

कहा जाने लगा अगर विराट कोहली का IPL अच्छा नही गया तो विराट कोहली को टीम बाहर करना पड़ेगा नही तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार जायेगी....

विराट कोहली ने मेहनत की और अपने स्ट्राइक रेट को 160 के आस पास रखते हुए 600 से ज्यादा रन बना डाले उसके बाद भी सुनील गावस्कर जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटर उनसे खुन्नस खाए बैठे है। और कुछ न कुछ विराट कोहली के खिलाफ बोलते ही रहते है।

वही दूसरी तरफ रोहित शर्मा का IPL पूरी तरफ फ्लॉप गया है वो टीम के कप्तान है । और टीम के लिए ओपन करेगें वो जिस तरह की फॉर्म है उसको देखकर यही लगता है पिछली बार की तरह ओपन भी विराट कोहली और सूर्या करेंगे 2/3 ओवर्स में दोनो ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यश्यवी जैसवाल स्टेंड से ही मैच देखेंगे... जैसा पिछली बार केएल राहुल और रोहित शर्मा के फ्लॉप होने पर विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने की अच्छी अच्छी पारियां खेली थी बाद बाकी पूरी टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी रही थी...

हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान है जिनको गेंदबाजी में 50/50 रन पड़ रहे है।और उनके बल्ले से रन निकलना लगभग बंद ही हो गए।

विराट कोहली सबके निशाने पर रहने बाद भी सिर्फ अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वही बाकी कही अन्य नामों का चयन सिर्फ अकाड़ो के आधार हो जाता है। आपको क्या लगता है क्या BCCI विराट कोहली के साथ भेदभाव भेदभाव करता है। कॉमेंट बॉक्स में बताएं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपाल सिंह मुंडा झारखंड के खूंटी जिले में जन्मे थे. ( 3 जनवरी 1903 – 20 मार्च 1970). वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

ज़ुबैर को रिहा करने का आदेश अगर एक तरफ न्यायपालिका की कार्यवाही को दर्शाता है तो वहीं दूसरी ओर इसी न्यायपालिका को पोल भी खोलता है...

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan