सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन ज्यादा बेहतर व्हाइट बॉल का बैट्समैन है ये बहस हमेशा चलती रहेगी। वैसे तो कभी भी 2 लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन ज्यादा बेहतर व्हाइट बॉल का बैट्समैन है ये बहस हमेशा चलती रहेगी। वैसे तो कभी भी 2 लीजेंड्स को कंपेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी एक को बेहतर बताने से दूसरे की सेवाओं को धूमिल करने जैसा हो जाएगा। लेकिन जब 2 मंहगे मोबाइल में से हमें सिर्फ एक चूज करना हो तो हम देखते हैं कि किसमें ज्यादा फीचर हैं, किसका बैट्री बैकअप ज्यादा है या किसका कैमरा ज्यादा अच्छा है..! उसी प्रकार व्हाइट बॉल क्रिकेट के 2 महान खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा फीचर्स पाये जाते हैं, कुछ फीचर्स सचिन में भी ऐसे थे जो विराट में नहीं हैं लेकिन फिर भी विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट में थोड़े ही सही लेकिन आगे निकल जाते हैं। जब महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को विराट की जरूरत होती है तब विराट कोहली उन मौकों पर टीम के साथ खड़े दिखाई देते हैं..! ये कोई एक दो बार की बात नहीं है, बल्कि विराट कोहली कई बार पहले भी ये कर चुके हैं..! चेज करते वक्त विराट कोहली एक अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं, इसीलिए उन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। विराट कोहली ने जो आज किया वो पहली बार नहीं किय...