ये हैं टीम इंडिया के 5 डेथ ओवर के महारथी, जिनके आगे बड़ा सा बड़ा बल्लेबाज कांपता हैं थर-थर, लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम भी हैं शामिल

ये हैं टीम इंडिया के 5 डेथ ओवर के महारथी, जिनके आगे बड़ा सा बड़ा बल्लेबाज कांपता हैं थर-थर, लिस्ट में मोहम्मद शमी का नाम भी हैं शामिल

2012 में ज़हीर खान के बाद टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की भारी कमी नजर आई। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने मिलकर युद्धस्तर पर अभियान चलाते हुए एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजों को ढूंढ कर निकाला।

इसी कर परिणाम है कि आज टीम इंडिया एक साथ तीन अलग अलग मोर्चों पर मुकाबले खेलमे में सक्षम है।

आज भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिलाजुला बेडा है, जो किसी भी विपक्षी टीम के दांत खट्टे करने की क्षमता रखता है। बहरहाल आज हम आपको हमारे ऐसे 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हे डेथ ओवरों में बल्लेबाजों के काल माना जाता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वे गेंदबाज -

1. मोहम्मद शमी

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे मोहम्मद शमी के पिता भी पहले गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन अधिक सफलता न मिलने के चलते उन्हें किसान बनना पड़ा। शमी के पिता ने अपने पांच बच्चों में से केवल एक में एक में चिंगारी देखी और उसे मुरादाबाद में एक प्रसिद्ध कोच के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा। आज वही मोहम्मद शमी विश्व के हर बल्लेबाज का बुरा सपना बन चुके हैं।

अपने लगभग 10 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने कई अहम मौकों पर विकेट चटकाए, लेकिन डेथ ओवरों में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता ने उन्हें काफी सफलता दिलाई। वे एक्टिव प्लेयर्स में डेथ ओवरों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

33 साल के शमी ने वनडे क्रिकेट में डेथ ओवरों में 65 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 7.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए। वहीं, उनके ओवर ऑल करियर की बात करें, शमी ने अब तक 92 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.58 की इकॉनमी रेट से 165 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उनके नाम 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट और 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट दर्ज हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने अलग गेंदबाजी एक्शन और घातक यॉर्कर्स के लिए प्रसिद्ध हैं। वे पिछले लम्बे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहें थे, लेकिन हाल ही में आयरलैंड दौरे और फिर एशिया कप में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए बता दिया है कि विकेट लेने की भूख अब भी उनके अंदर बरक़रार है

बुमराह डेथ ओवरों में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के आखिरी ओवरों में 59 विकेट हासिल किए। इतना ही इस दौरान उनके रनों पर भी लगाम लगा कर रखी। उन्होंने सिर्फ 5.87 की इकॉनमी से रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 76 वनडे मुकाबलों में 4.62 के बेहद किफायती इकॉनमी रेट से 125 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 62 टी20 और 30 टेस्ट में भी उनके नाम क्रमशः 74 और 128 विकेट दर्ज हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

अपनी स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। भुवी को आमतौर पर नई गेंद स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाना जाता है। लेकिन वे डेथ ओवरों में कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन दिखा चुके हैं। वे आखिरी के ओवरों में तीसरे सबसे सफल एक्टिव भारतीय खिलाड़ी हैं।

33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने एकदिवसीय क्रिकेट के डेथ ओवरों में 52 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.48 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं। वहीं, उनके ओवर ऑल करियर पर नजर डालें, तो भुवी ने 121 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.08 की इकॉनमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुए 141 सफलताएं हासिल की हैं।

4. हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन जितना भी खेला, उतने में विरोधियों के अंदर भय पैदा कर दिया। आईपीएल 2021 में उन्होंने आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 15 मुकाबलों में 32 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के टी20 प्रारूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने 25 मुकाबलों में 29 सफलताएं हासिल की हैं। इनमें से अधिकतर विकेट उन्होंने डेथ ओवरों में ही हासिल किए हैं।

5. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। वे टी20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 33 मुकाबलों में हासिल किया। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी।

वहीं, आईपीएल में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए भी काफी असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले 51 मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं। खासतौर पर आखिरी के ओवरों में उनका विकेट चटकाने का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर हो जाता है।
2012 में ज़हीर खान के बाद टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की भारी कमी नजर आई। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने मिलकर युद्धस्तर पर अभियान चलाते हुए एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजों को ढूंढ कर निकाला।

इसी कर परिणाम है कि आज टीम इंडिया एक साथ तीन अलग अलग मोर्चों पर मुकाबले खेलमे में सक्षम है।

आज भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिलाजुला बेडा है, जो किसी भी विपक्षी टीम के दांत खट्टे करने की क्षमता रखता है। बहरहाल आज हम आपको हमारे ऐसे 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हे डेथ ओवरों में बल्लेबाजों के काल माना जाता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वे गेंदबाज -

1. मोहम्मद शमी

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मे मोहम्मद शमी के पिता भी पहले गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन अधिक सफलता न मिलने के चलते उन्हें किसान बनना पड़ा। शमी के पिता ने अपने पांच बच्चों में से केवल एक में एक में चिंगारी देखी और उसे मुरादाबाद में एक प्रसिद्ध कोच के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा। आज वही मोहम्मद शमी विश्व के हर बल्लेबाज का बुरा सपना बन चुके हैं।

अपने लगभग 10 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने कई अहम मौकों पर विकेट चटकाए, लेकिन डेथ ओवरों में गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता ने उन्हें काफी सफलता दिलाई। वे एक्टिव प्लेयर्स में डेथ ओवरों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

33 साल के शमी ने वनडे क्रिकेट में डेथ ओवरों में 65 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 7.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए। वहीं, उनके ओवर ऑल करियर की बात करें, शमी ने अब तक 92 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.58 की इकॉनमी रेट से 165 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही उनके नाम 23 टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट और 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट दर्ज हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने अलग गेंदबाजी एक्शन और घातक यॉर्कर्स के लिए प्रसिद्ध हैं। वे पिछले लम्बे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहें थे, लेकिन हाल ही में आयरलैंड दौरे और फिर एशिया कप में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए बता दिया है कि विकेट लेने की भूख अब भी उनके अंदर बरक़रार है

बुमराह डेथ ओवरों में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के आखिरी ओवरों में 59 विकेट हासिल किए। इतना ही इस दौरान उनके रनों पर भी लगाम लगा कर रखी। उन्होंने सिर्फ 5.87 की इकॉनमी से रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 76 वनडे मुकाबलों में 4.62 के बेहद किफायती इकॉनमी रेट से 125 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 62 टी20 और 30 टेस्ट में भी उनके नाम क्रमशः 74 और 128 विकेट दर्ज हैं।

3. भुवनेश्वर कुमार

अपनी स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। भुवी को आमतौर पर नई गेंद स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाना जाता है। लेकिन वे डेथ ओवरों में कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन दिखा चुके हैं। वे आखिरी के ओवरों में तीसरे सबसे सफल एक्टिव भारतीय खिलाड़ी हैं।

33 साल के भुवनेश्वर कुमार ने एकदिवसीय क्रिकेट के डेथ ओवरों में 52 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.48 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं। वहीं, उनके ओवर ऑल करियर पर नजर डालें, तो भुवी ने 121 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.08 की इकॉनमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुए 141 सफलताएं हासिल की हैं।

4. हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन जितना भी खेला, उतने में विरोधियों के अंदर भय पैदा कर दिया। आईपीएल 2021 में उन्होंने आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 15 मुकाबलों में 32 विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के टी20 प्रारूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने 25 मुकाबलों में 29 सफलताएं हासिल की हैं। इनमें से अधिकतर विकेट उन्होंने डेथ ओवरों में ही हासिल किए हैं।

5. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। वे टी20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 33 मुकाबलों में हासिल किया। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी।

वहीं, आईपीएल में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए भी काफी असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले 51 मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं। खासतौर पर आखिरी के ओवरों में उनका विकेट चटकाने का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर हो जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan