एक कहानी सुनेंगे ???क्रिकेट की चमक-दमक के पीछे एक इंसान के टूटकर बिखर जाने और बाद में फिर से खड़े
एक कहानी सुनेंगे ??? क्रिकेट की चमक-दमक के पीछे एक इंसान के टूटकर बिखर जाने और बाद में फिर से खड़े होकर इस दुनिया की नज़र से नज़र मिलाने की कहानी है यह अफ़घानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनेथन ट्रोट है हमारी कहानी इनके इर्द-गिर्द घुमती है !! तो कहानी यह है बंधु कि साल था 2013-14…इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बहुचर्चित ashes श्रृंखला खेलने के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करना था ……दूसरी तरफ़ मेज़बान आस्ट्रेलिया बॉडीलाईन-2 करने के लिये बेसब्री से तैयार था !! उस वक्त के औस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने औस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉर्ड से दरखास्त करी थी कि मुझे अपनी तेज गेंदबाज़ी आक्रमण के बलबूते अंग्रेज बल्लेबाज़ी को तहस नहस कर देना है ….इसलिये मुझे पूरी श्रृंखला में पीच तेज तर्रार और उछाल से भरी पिच चाहिये !! यह बात उस दौर की है जब विशेषकर इसी श्रृंखला के लिये तेज गेंदबाज़ जोनसन ने अपनी upper body में स्ट्रेंथ भरकर 150 kmph की गति हासिल कर ली थी !! क्लार्क का जोनसन को सीधा संदेश था कि इन पिचों पर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को ना केवल आऊट करना है , बल्कि गेंद को बंदूक़ की गोली की तरह इस्तेम...