हर खेल में हार-जीत तो चलती ही रहती है। फिर भी टीम इंडिया यह टैस्ट मैच 50
● टीम इंडिया बुरी तरह हारी 🏏 हर खेल में हार-जीत तो चलती ही रहती है। फिर भी टीम इंडिया यह टैस्ट मैच 50-60-80-100 रनों तक हार जाती तो भी चलता। मगर 209 रनों से हार! इसे तो बड़ी हार ही कहा जा सकता है। इसी बहाने आज लोग सचिन तेंदुलकर को याद कर रहे हैं। ठीक है आज की पीढ़ी उसे याद करे क्योंकि उसने तेंदुलकर को ही खेलते देखा और सुना है। पर मैं सुनील मनोहर गावस्कर को कैसे भूल जाऊँ? मैं तो तभी से उन्हें रेडियो/ट्रांजिस्टर पर सुनने लगा था जब उन्होंने पहला टैस्ट मैच खेलने के लिये मैदान में कदम रखा था। सुनील गावस्कर क्या थे मैं यह नयी पीढ़ी को बताने के लिये मेरी यह पुरानी पोस्ट खोद कर लाया हूँ। तो आइये आप भी जानें कि वे क्या थे। === ● पिच पर खून 😮 जब तक बल्लेबाज का खून पिच पर नहीं गिर जाता तब तक मुझे मजा नहीं आता है। -लिली, आस्ट्रेलिया के खूँखार गेंदबाज ऐसे और नाम थॉमसन एंडी रॉबर्ट माइकल होल्डिंग कुछ और भी ऐसे तेज गेंदबाज होते थे जिनसे बल्लेबाजों की पिंडलियां काँपा करती थी। ऊपर से तब बाऊंसर फैंकने की सीमा नहीं होती थी। उस समय यह भी नहीं देखा जाता था कि बल्लेबाजी कर रहा खिलाड़ी कौन है और वह किस स्तर का ...