#DRS #msdhoni माही ने इस IPL के बाद संन्यास लेने का इशारा किया है। धोनी ने ईडन गार्डंस, #ipl #dhoni #cricket

#DRS #msdhoni 

माही ने इस IPL के बाद संन्यास लेने का इशारा किया है। धोनी ने ईडन गार्डंस, कोलकाता में KKR के खिलाफ 49 रन से मैच जीतने के बाद कहा कि पब्लिक भारी संख्या में मुझे फेयरवेल देने के लिए ग्राउंड पर आ रही है। यह कहने के बाद उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ गई। जब धोनी से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पूछा गया कि कोलकाता के होम ग्राउंड में ज्यादा समर्थक चेन्नई के थे, तब उन्होंने कहा मैं सपोर्ट के लिए बस थैंक्यू कहूंगा। काफी ज्यादा संख्या में लोग आए थे। अगली बार इनमें से ज्यादातर लोग KKR की जर्सी में आएंगे। वे मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए क्राउड का बहुत सारा शुक्रिया। 

महेंद्र सिंह धोनी का यह बयान सुनते ही दिल से आवाज आई कि अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं...! ऐसा नहीं है कि धोनी के फैन होने के नाते यह बात कही जा रही है। हकीकत यह है कि 41 की उम्र में आज भी ग्राउंड पर उनसे बड़ा कप्तान और विकेटकीपर कोई दूसरा नहीं है। माही की फिटनेस अपने आप में मिसाल है। कोलकाता के खिलाफ धोनी को सिर्फ 2 गेंद के लिए बल्लेबाजी मिली, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी। माही ने पहली गेंद खेली और फुल टॉस विकेटकीपर के पास चली गई। अंपायर ने कमर से ऊपर की नो बॉल नहीं दी तो धोनी ने तुरंत DRS ले लिया। धोनी का फैसला सही साबित हुआ और ग्राउंड अंपायर को माफी मांगते हुए नो-बॉल देनी पड़ी। 

एन. जगदीशन तुषार देशपांडे के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर थर्डमैन पर तैनात जडेजा के हाथ लपके गए। बल्लेबाज को पहले ही लेगस्टंप के बाहर थोड़ा सा शफल करता देखकर तुषार ने आउटसाइड ऑफ स्टंप फुल लेंथ गेंद डाली। जगदीशन ने बल्ला चलाया और बॉल बाहरी किनारा लेकर हवा में चली गई। जैसे ही जडेजा ने कैच कंप्लीट किया, तुषार देशपांडे ने धोनी की तरह मुस्कुराते हुए प्लानिंग सफल होने का इशारा किया। कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी बताया कि धोनी ने बल्लेबाज की गतिविधि को देखते हुए जानबूझकर थर्डमैन की दिशा में फील्डर रखा था और तुषार को ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। शुरुआती मुकाबलों में रन लीक कर रहे तुषार देशपांडे को जिस तरह धोनी ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ बॉल डालने वाला गेंदबाज बना दिया है, वह इस खिलाड़ी की महानता बताने को काफी है।

मैच में 18वां ओवर करने फिर एक दफा तुषार देशपांडे आए। उस वक्त रिंकू सिंह और डेविड वीजे क्रीज पर थे। तुषार ने तीसरी गेंद डेविड को मिडिल स्टंप पर कटर डाली और बॉल सीधे थाई पैड्स पर लगी। अपील करने पर अंपायर ने नॉट आउट दिया। धोनी ने फिर DRS लिया और अंपायर ने आउट का इशारा किया। रिव्यु में साफ नजर आया कि गेंद हर हाल में लेग स्टंप से जाकर टकरा रही थी। धोनी ने मैच में 2 बार DRS लिया और दोनों बार उनका फैसला सही साबित हुआ। मैच के बाद से ही DRS मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। जो खिलाड़ी आज भी अपने बूते खेल बदलने का माद्दा रखता हो, उसके संन्यास की अटकलें दिल दुखाती हैं। माही आराम से 2-3 सीजन और खेल सकता है। महेंद्र सिंह धोनी की बदौलत ही हमें अजिंक्य रहाणे वर्जन 2.0 वर्जन देखने को मिला है। वरना टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद उनके पास संन्यास के सिवा कोई और चारा नहीं बचा था। अभी कुछ और खिलाड़ियों का करियर बनाना है, माही तुमको इतनी जल्दी नहीं जाना है।
#DRS #MSDhoni

Mahi has indicated to retire after this IPL. After winning the match by 49 runs against KKR in Eden Gardens, Kolkata, Dhoni said that the public is coming to the ground in large numbers to give me Farewell. After saying this, he had a slight smile on his face. When Dhoni was asked in the post match presentation sermoni that more supporters were from Chennai at Kolkata's home ground, he said that I would just say thank you for support. A large number of people came. The next time most of these people will come to KKR's jersey. They are trying to give me Farewell, so thank you a lot of crowd.

On hearing this statement of Mahendra Singh Dhoni, a voice came from the heart that leave it, leaving that the heart is not full now…! It is not that this is being said as Dhoni being a fan. The reality is that even today at the age of 41, there is no bigger captain and wicketkeeper on the ground. Mahi's fitness is an example in itself. Dhoni got batting for only 2 balls against Kolkata, but during this time he left his mark. Mahi played the first ball and went to the full toss wicketkeeper. When the umpire did not give no ball above the waist, Dhoni immediately took DRS. Dhoni's decision proved to be correct and the ground umpire had to give a no-ball, apologizing.

N. Jagadishan Tushar was caught by Jadeja posted on Thirdman on the second ball of Deshpande's second over. Seeing the batsman a little bit out of the legstom, Tushar bowled the outside of stump full length ball. Jagadishan ran a bat and the ball went into the air with the outer edge. As soon as Jadeja completed the catch, Tushar Deshpande hinted at the success of planning, smiling like Dhoni. Murali Karthik, who is commenting, also said that Dhoni had deliberately placed a fielder in the direction of Thirdman in view of the batsman's activity and advised Tushar to bowl outside the off stump. The way Dhoni has made Tushar Deshpande, who is leaking runs in the initial matches, has made a bowler to be a ball with an exact line-length, it is enough to tell the greatness of this player.

Tushar Deshpande came once again to over the 18th over in the match. At that time Rinku Singh and David were at the VJ Crease. Tushar put the third ball David on the middle stump and hit the ball directly on the Thai pads. On appealing, the umpire gave not out. Dhoni again took DRS and the umpire indicated the out. In the review, it was clear that the ball was hitting the leg stump in any case. Dhoni took DRS 2 times in the match and both times his decision proved to be correct. DRS means Dhoni review system began to Top trend on Twitter since the match. The players who still have the ability to change the game on their own, the hearts of his retirement hurt. Mahi can comfortably play 2-3 seasons. Due to Mahendra Singh Dhoni, we have seen Ajinkya Rahane version 2.0 version. Otherwise, after dropping from the Test team, he had no other option but to retire. Now you have to make a career of some more players, Mahi does not have to go so soon.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan