उत्तराखंड में कई सीक्रेट हिल स्टेशन हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के ज्यादातर जगहों को हिल स्टेशन ही कहा जाता है. जब भी

उत्तराखंड में कई सीक्रेट हिल स्टेशन हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के ज्यादातर जगहों को हिल स्टेशन ही कहा जाता है. जब भी उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की सैर की बात आती है, टूरिस्ट सिर्फ नैनीताल, मसूरी, औली और मुनस्यारी इत्यादी जगहों की सैर करते हैं, जबकि इसके अलावा भी उत्तराखंड में कई ऑफबीट हिल स्टेशन हैं, जिनकी खूबसूरती टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है. दूर-दराज के इन हिल स्टेशनों पर टूरिस्ट छुट्टियां बिता सकते हैं. 
अगर आप भी उत्तराखंड की सैर करना चाहते हैं, तो इस बार नैनीताल और मसूरी को छोड़िए, बल्कि इन हिल स्टेशनों की सैर करिए.
उत्तराखंड में आप कानाताल की सैर कर सकते हैं. यह सीक्रेट हिल स्टेशन है और बेहद सुंदर है. यहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन में काफी कम भीड़भाड़ होती है. 
इसी तरह से आप नेलांग घाटी की सैर कर सकते हैं. यह बेहद सुंदर घाटी है और उत्तराकाशी में स्थित है. यह घाटी समुद्र तट से 11,000 फीट की ऊंचाई पर है. 
खास बात है कि आप यहां सालभर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो इस घाटी का प्लान बना लीजिए.
उत्तराखंड में अल्मोड़ा से थोड़ा आगे काकड़ीघाट है. आप यहां घूम सकते हैं और वह वृक्ष देख सकते हैं जहां स्वामी विवेकानंद को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां नीम करोली बाबा का आश्रम भी है. दुनियाभर से श्रद्धालु और टूरिस्ट यहां आते हैं. कोसी नदी के तट पर स्थित यह जगह बेहद सुंदर है. 
अगर आप ऑफबीट डेस्टिनेशन देखना चाहते हैं, तो लोहाघाट चले जाइए. यहां आप कई मंदिर और टूरिस्ट प्लेसिस की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. टूरिस्ट यहां वाणासुर का किला घूम सकते हैं और कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं. 
आप इसी तरह द्वाराहट की सैर कर सकते हैं. यहां प्रसिद्ध द्रोणागिरी मंदिर है. यह क्षेत्र बेहद आध्यात्मिक है. प्रकृति के गोद में बसा हुआ द्वाराहाट बेहद खूबसूरत है. कहा जाता है कि जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी थी तो हनुमान जी यहीं से संजीवनी बुटी के लिए पर्वत उठाकर ले गए थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan