अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची खलबली !!विदेशी तख्तापलट करने वाले अमेरिकी राजनीतिज्ञों को सज़ा मिलनी चाहिए !
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxnyDbb_7RuTiyp7OWTQ7Ng8HR4YANI26mBHaA64wVs0q8Xb2dZjE7nh9pLrkpPj7B3I9fyBromGJTj3QMMYkPEKb1QemcVf7oUiEGJmOZDQcHqI2FC6InHiyVdH0o4DbVWI52Z4RLMhA/s1600/1657838504036013-0.png)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची खलबली !! विदेशी तख्तापलट करने वाले अमेरिकी राजनीतिज्ञों को सज़ा मिलनी चाहिए !! पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन रॉबर्ट बोल्टन ने 12 जुलाई को मीडिया को दिए एक इन्टरव्यू में स्वीकार किया कि उन्होंने "दूसरे देशों में तख्तापलट की योजना बनाने में मदद की थी"। हालांकि बोल्टन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन-सा "तख्तापलट" किया था, उन्होंने 2019 में वेनेजुएला में तख्तापलट के प्रयास का उल्लेख किया। बोल्टन के सच बोलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खलबली मच गई है। बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस ने 13 तारीख को सोशल मीडिया पर निंदा की कि बोल्टन के कथन से पता चलता है कि अमेरिका "लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन" है। वास्तव में साल 2008 में अल जज़ीरा के साथ हुए एक साक्षात्कार में बोल्टन ने कहा था कि विदेशी तख्तापलट की योजना बनाना कभी-कभी "अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए एक आवश्यक साधन" था। अमेरिकी राजनीतिज्ञ विदेशी तख्तापलट की योजना बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। यानी क...