बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें...

बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें...
6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो ।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो ।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो ।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप बाल काटना सीख सकते हो ।

मात्र 6 माह में 
आप ऐसे ही बहुत से 
"स्वरोजगार कुशलतापूर्वक सीख सकते हो" 
जो आपके परिवार को 
भूखा नहीं सोने देगा ।

आज भारत में सबसे अधिक दुखी 
वे लोग हैं 
जो बहुत अधिक पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं ।
उच्च शिक्षा पाकर भी 
अगर आप रोजगार के रूप में 
केवल नौकरी पाने की राह में बैठे हैं 
तो शिक्षित होने का कोई अर्थ नहीं ।

रोजगार के लिए 
आपका अधिक पढ़ा लिखा होना 
कोई मायने नही रखता
यह आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है
कि आप किसी के नौकर बनना पसन्द करते हैं
या स्वयं के कारोबार के स्वतन्त्र मालिक।

भारत में 90% रोजगार 
वे लोग कर रहे हैं 
जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं ।

10% रोजगार के रूप में 
केवल नौकरी की चाहत में 
पढ़े लिखे लोगों के बीच मारामारी है।।

स्वंय विचार करें
बिना घूस रिसवत के करीगर बनो महीने में लाखों कमाओ

सभी संगठनों को यही करना चाहिए नौकरी छोड़ो खुद का हाथ का काम सीखो

अच्छा युवा विचार...कांग्रेसकाल में नहीं आया, सरकारी नौकरी का लालच भाया
🤔🤔अब आया जब कस्टमर कस्ट से मार झेल रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan