70 रूपये से 7 करोड़ तक का सफर तय करने के करीब हैं मोहम्मद सिराज, सितंबर के महीने में आएगी खुशखबरी?
70 रूपये से 7 करोड़ तक का सफर तय करने के करीब हैं मोहम्मद सिराज, सितंबर के महीने में आएगी खुशखबरी? सिराज की चर्चा आज हर जगह है. वो ‘टॉक ऑफ द टाउन’ हैं. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया वरना टेस्ट सीरीज में भारत की 2-0 से जीत पक्की थी. जीत भले ही फिसल गई लेकिन पांच विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने सभी का दिल जीता. टेस्ट करियर में पहली बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अब ऐसी भी चर्चा है कि इस साल जब बीसीसीआई अपने सालाना करार का ऐलान करेगी तो उसमें मोहम्मद सिराज का प्रमोशन तय है. आपको बता दें कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की कैटेगरी को दो आधार पर तय करती है. पहली तो खिलाड़ी का प्रदर्शन और दूसरी कसौटी ये है कि खिलाड़ी टी20, वनडे और टेस्ट में कितनी कैटेगरी में खेलता है. इन दोनों ही कैटेगरी में मोहम्मद सिराज का पक्ष मजबूत है. वो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. पिछले एक साल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. उनके खाते में इस साल तीस से ज्यादा विकेट हैं. अगर बीसीसीआई उन्हें ‘ए प्लस’ कैटेगरी में लाती है तो उनका करार सात करोड़ रूपये का होगा और ...