संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

70 रूपये से 7 करोड़ तक का सफर तय करने के करीब हैं मोहम्मद सिराज, सितंबर के महीने में आएगी खुशखबरी?

चित्र
70 रूपये से 7 करोड़ तक का सफर तय करने के करीब हैं मोहम्मद सिराज, सितंबर के महीने में आएगी खुशखबरी? सिराज की चर्चा आज हर जगह है. वो ‘टॉक ऑफ द टाउन’ हैं. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया वरना टेस्ट सीरीज में भारत की 2-0 से जीत पक्की थी. जीत भले ही फिसल गई लेकिन पांच विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने सभी का दिल जीता. टेस्ट करियर में पहली बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अब ऐसी भी चर्चा है कि इस साल जब बीसीसीआई अपने सालाना करार का ऐलान करेगी तो उसमें मोहम्मद सिराज का प्रमोशन तय है. आपको बता दें कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की कैटेगरी को दो आधार पर तय करती है. पहली तो खिलाड़ी का प्रदर्शन और दूसरी कसौटी ये है कि खिलाड़ी टी20, वनडे और टेस्ट में कितनी कैटेगरी में खेलता है. इन दोनों ही कैटेगरी में मोहम्मद सिराज का पक्ष मजबूत है. वो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. पिछले एक साल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. उनके खाते में इस साल तीस से ज्यादा विकेट हैं. अगर बीसीसीआई उन्हें ‘ए प्लस’ कैटेगरी में लाती है तो उनका करार सात करोड़ रूपये का होगा और

जब भारत का बँटवारा हुआ तो बहुत से मुसलमान भारत से पाकिस्तान के लिए सपरिवार निकल पड़े और अधिकाँश हिन्दू पाकिस्तान से नए भारत

चित्र
जब भारत का बँटवारा हुआ तो बहुत से मुसलमान भारत से पाकिस्तान के लिए सपरिवार निकल पड़े और अधिकाँश हिन्दू पाकिस्तान से नए भारत के लिए। मगर एक ऐसा भी इनसान था, जो था तो मुसलमान और पैदा भी उस इलाक़े में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा बन रहा था, मगर उसने बँटवारे के समय अपनी पत्नी ताहिरा के साथ पाकिस्तान से भारत में आना बेहतर समझा। इस महान् इनसान का नाम था राजा मेंहदी अली ख़ान, जिसने हिन्दी सिनेमा के लिये कुछ अद्भुत गीतों का सृजन किया। #राजा_मेंहदी_अली_ख़ान का जन्म 23 सितम्बर 1915 में झेलम ज़िले के एक ऊँचे घराने में हुआ। (कुछ लोगों का दावा है कि जन्म 1928 में हुआ था)। इनके पिता बहावलपुर स्टेट के प्रधान मन्त्री थे। अभी राजा मेंहदी केवल चार वर्ष के ही थे जब इनके पिता का देहान्त हो गया। इनकी माँ हेबे साहिबा स्वयं एक शायरा थीं। कहा जाता है कि ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा’ लिखने वाले शायर अल्लामा इकबाल भी हेबे साहिबा की शायरी को सम्मान की नज़र से देखते थे। राजा मेंहदी अली ख़ान ने दिल्ली के ऑल इण्डिया रेडियो में काम करना शुरू कर दिया। यहाँ उनकी मुलाक़ात हुई उर्दू के बड़े लेखक सआदत हसन म

इससे पहले जब ब्रॉड ने वनडे से रिटायमेंट लिया था तो मुझे ख़ुशी हुई थी कि अब वो टेस्ट

चित्र
इससे पहले जब ब्रॉड ने वनडे से रिटायमेंट लिया था तो मुझे ख़ुशी हुई थी कि अब वो टेस्ट पर ध्यान देगा, कल जब उसने सभी फॉरमेट से रिटायरमेंट ले लिया तो मुझे बहुत दुख पहुँचा है,  दुःख इस बात का है उसे एशेज़ में सबसे बेहतरीन बॉलिंग करते देखा। ये बिल्कुल 2005 एशेज़ की फ्लिंटॉफ वाली बॉलिंग रही है।  एक ऐसा बॉलर जिसे सैकेंड इनिंग का सीम बॉलर कहा जाता था, जिसे चौथे और पांचवे दिन का बॉलर कहा जाता था उसने पिछले दो तीन सालों में दिखा दिया, कि वो पहले दिन से लेकर पांचवे दिन तक धारदार बॉलिंग कर सकता है। वो सिर्फ सीम ही नही इस एशेज सीरीज के बाद स्विंग बॉलर भी कहलाएगा। आप सभी जानते है इंग्लिश टीम से खेल चुके मशहूर प्लेयर क्रिस ब्रॉड का बेटा है स्टुअर्ट ब्रॉड, इसे नेपोटिज़्म मत कहिएगा क्योंकि उन्हें जबरन मौका नही दिया गया बल्कि वो टैलेंटेड है अपने पिता से महान है।  मुझे याद है जब 2020 में मैने लिखा था कि युवराज छह छक्के लगाकर महान नही बन पाए और अपने लंबे करियर में दस हज़ार रन भी नही बना पाए लेकिन ब्रॉड महान बनने जा रहा है, उस वक़्त काफी ट्रोल हुआ था। आप सिर्फ ये न समझिये की ब्रॉड एंडरसन की जोड़ी बेस्ट है, बल्कि य

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की छुट्टी तय, ये दिग्गज होगा कप्तान, तो वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच

चित्र
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की छुट्टी तय, ये दिग्गज होगा कप्तान, तो वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच बीसीसीआई की नई मैनेजमेंट कमेटी का गठन हुआ है तभी से भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर बहुत बड़े बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। फिटनेस और फॉर्म को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड बहुत अधिक सक्रिय हो चुका है और उसने साफ तौर पर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कहा है कि, अगर आपको टीम के साथ लंबे समय तक बने रहना है तो आपको खुद को मेंटली और फिजिलकी दोनों रूप से स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कार्यवाई के लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। पुराने स्टाफ के लचर प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने आयरलैंड दौरे के लिए नए कप्तान और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की है। गौरतलब है कि, आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी 20 शृंखला 18 अगस्त से शुरू होगी। बीसीसीआई ने की राहुल द्रविड और रोहित शर्मा की छुट्टी आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला कर सकती है। दरअसल भारतीय टीम जुलाई के शुरुआती दिनों से लगातार किसी

पोस्ट लंबी है, अपने विवेक से पढ़े..करीब तीस साल पहले 1993 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL ) में एक

चित्र
पोस्ट लंबी है, अपने विवेक से पढ़े.. करीब तीस साल पहले 1993 में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL ) में एक 23 साल का लड़का, अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई और सिनेमा डायरेक्टर बनने के सपने के लिए लगातार मेहनत करने की वजह से उस लड़के को सुबह चार बजे सोने के लिए वक्त मिल पाता है।लड़का उस वक्त पैसे की तंगी से जूझ रहा था। नाश्ता फ्री था और एक तय समय तक ही सर्व किया जाता था। वो लड़का इस नाश्ते के लिए 8 बजे का अलार्म लगाकर सोता था। गहरी नींद में होने के बाद भी, लड़के के दिमाग में नाश्ता छूटने का डर रहता था। इस वजह से, उस लड़के को एहसास होता था कि वो अभी सो रहा है, और जब वो सपने देखता तो उसका अनकंसियस माइंड उसे ये याद दिलाता रहता कि वो सपना देख रहा है। कुछ दिन की दिमागी वर्जिश के बाद वो लड़का अपने सपनो को कंट्रोल करना सीख गया। अपने सपने के नरेटिव को अपने हिसाब से लिखने की सलाहियत सीख चुके उस लड़के के दिमाग में एक फिल्म का आइडिया आया।वो लड़का 21वी सदी का सबसे महान डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन था, और जिस फिल्म का आइडिया उसे आया था, वो inception थी। नोलन 8 साल की उम्र से सिनेमा बना रहे थे अपने

दाढ़ी की बहस में कुछ लोगों ने मुझे जाहिल कहा किसी ने भटका हुआ

चित्र
दाढ़ी की बहस में कुछ लोगों ने मुझे जाहिल कहा किसी ने भटका हुआ कहा तो किसी ने अली मिर्जा से जोड़ा इसलिए मैंने सोचा चलो इस बारे में शब्बन चच्चा से बात की जाए और उनसे दाढ़ी के बारे में पूछा जाए। मैंने शब्बन चच्चा को फोन किया और सलाम दुआ के बाद पूछा चच्चा आखिर इस्लाम में दाढ़ी की अहमियत क्या है? एक मुसलमान के लिए दाढ़ी कितना जरूरी है? क्या बिना दाढ़ी के कोई मुसलमान सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता? चच्चा बोले बेशक दाढ़ी रखना सुन्नत है। दाढ़ी हमारे प्यारे नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को बहुत पसंद थी इसलिए सभी मुसलमानों को दाढ़ी रखना चाहिए। मगर अल्लाह ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को नबी बना कर इसलिए नहीं भेजा था कि जाओ और लोगों से कहो की दाढ़ियां रखो।  अल्लाह ने मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को दुनिया में तौहीद कायम करने के लिए भेजा था। अल्लाह ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को दुनिया में नबी बनाकर गरीब दबे कुचले लोगों को समान अधिकार दिलाने के लिए भेजा था। अल्लाह ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम को दुनिया से ऊंच नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विराट कोहली जब तक क्रिकेट खेलेंगे, वह फैब 4

चित्र
दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विराट कोहली जब तक क्रिकेट खेलेंगे, वह फैब 4 का हिस्सा रहेंगे। दरअसल बीते कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का शतक नहीं आया था। ऐसे में आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली को फैब 4 के लायक नहीं बताया था। जब अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में 29वां टेस्ट शतक जड़कर विराट ने आलोचकों का मुंह बंद किया, तो दिनेश कार्तिक से विराट कोहली की फैब 4 में एंट्री को लेकर सवाल किया गया। डीके ने जवाब में कहा कि एंट्री की बात तब होती है, जब विराट फैब 4 से बाहर गए हों। विराट कोहली फैब 4 के सबसे बड़े सितारे हैं और उनके बगैर इस लिस्ट का कोई मतलब ही नहीं है। विराट कोहली से ही फैब 4 का अस्तित्व है। यह विराट ने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी बनकर साबित कर दिया है। डीके ने कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए शुरुआत से लगातार तीनों फॉर्मेट खेलते आ रहे हैं। तीनों ही फॉर्मेट में विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को T-20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका कम मिलता है। वे दोनों ज्यादातर टेस्ट और वनडे क्रिके

मोहम्मद आमिर ने IPL खेलने के लिए छोड़ा पाकिस्तान, इस देश की मदद से अगले साल आएंगे भारत #amir

चित्र
मोहम्मद आमिर ने IPL खेलने के लिए छोड़ा पाकिस्तान, इस देश की मदद से अगले साल आएंगे भारत सबसे बड़ी प्रीमियर लीग आईपीएल में दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर हिस्सा लेना चाहते हैं। बीते 16 सीजन में अनेकों देश-विदेश के खिलाड़ियों को भारत की जमीन पर आईपीएल खेलते हुए देखा गया है। वहीं साल 2008 में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था, मगर उसके बाद से एक भी सीजन ऐसा नहीं गया जिसमें कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल खेल सका हो। 2008 के नवंबर महीने में मुंबई के ताज होटल पर हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भारत में नो एंट्री है। लेकिन, अब पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के साथ 2024 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आईपीएल खेलना मुमकिन हो सकता है। क्या मोहम्मद आमिर खेलेंगे आईपीएल आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) डर्बीशायर को ज्वाइन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आने वाले सीज़न में बतौर लोकल खिलाड़ी डर्बीशायर के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं

कप्तान रोहित शर्मा ने विंडीज में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर कहा है

चित्र
कप्तान रोहित शर्मा ने विंडीज में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर कहा है कि विराट कोहली मुश्किल हालात में पारी स्थिर करने वाले बल्लेबाज हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जवाब में रोहित और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी ने लगातार दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया को 139 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अचानक विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 182 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए। सीरीज में पहली बार ऐसा लग रहा था कि विंडीज गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी हो सकते हैं और भारत पहली पारी में 300 के आसपास सिमट जाएगा। ऐसे में किसी अनुभवी बल्लेबाज को जिम्मेदारी उठाने की जरूरत थी। यहां से विराट कोहली ने 206 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। जिस वक्त विराट बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे, भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन था। जब विराट पांचवें विकेट के तौर पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे, उस वक्त स्कोरबोर्ड पर 341 रन लग चुके थे।  विराट कोहली ने दम

मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण....मणिपुर में बसी एक विदेशी मूल की जाति कु

चित्र
मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण.... मणिपुर में बसी एक विदेशी मूल की जाति कुकी है, जो मात्र डेढ़ सौ वर्ष पहले पहाड़ों में आ कर बसी थी। ये मूलतः मंगोल नस्ल के लोग हैं। जब अंग्रेजों ने चीन में अफीम की खेती को बढ़ावा दिया तो उसके कुछ दशक बाद अंग्रेजों ने ही इन मंगोलों को वर्मा के पहाड़ी इलाके से ला कर मणिपुर में अफीम की खेती में लगाया। आपको आश्चर्य होगा कि तमाम कानूनों को धत्ता बता कर ये अब भी अफीम की खेती करते हैं और कानून इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता। इनके व्यवहार में अब भी वही मंगोली क्रूरता है, और व्यवस्था के प्रति प्रतिरोध का भाव है। मतलब नहीं मानेंगे, तो नहीं मानेंगे। अधिकांश कुकी यहाँ अंग्रेजों द्वारा बसाए गए हैं, पर कुछ उसके पहले ही रहते थे। उन्हें वर्मा से बुला कर मैतेई राजाओं ने बसाया था। क्यों? क्योंकि तब ये सस्ते सैनिक हुआ करते थे। सस्ते मजदूर के चक्कर में अपना नाश कर लेना कोई नई बीमारी नहीं है। आप भी ढूंढते हैं न सस्ते मजदूर? खैर... आप मणिपुर के लोकल न्यूज को पढ़ने का प्रयास करेंगे तो पाएंगे कि कुकी अब भी अवैध तरीके से वर्मा से आ कर मणिपुर के सीमावर्ती जिलों में बस रहे हैं।

बचपन में यशस्वी क्रिकेट कोचिंग की फीस के बदले पिता की दुकान से चूना लाकर देते थे, क्योंकि वह पैसे देने की स्थिति में नहीं

चित्र
बचपन में यशस्वी क्रिकेट कोचिंग की फीस के बदले पिता की दुकान से चूना लाकर देते थे, क्योंकि वह पैसे देने की स्थिति में नहीं थे। इस चूने का उपयोग एकेडमी के मैचों में बाउंड्री लाइन बनाने के लिए किया जाता था। भदोही, उत्तर प्रदेश में यशस्वी के पिता की चूने और खड़ियां की छोटी सी दुकान थी। उसी दुकान के बूते यशस्वी समेत 6 भाई-बहनों का गुजारा चलता था। परिवार तंगहाली से गुजर रहा था। यशस्वी अपने बड़े भाई तेजस्वी जयसवाल के साथ क्रिकेट खेलते थे। 7 साल की उम्र में नन्हे यशस्वी ने पहली दफा क्रिकेट एकेडमी का रुख किया था। साल भर के भीतर ही वह एकेडमी की सीनियर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। घर की आर्थिक स्थिति खराब थी और यशस्वी का खेल देखकर कुछ लोगों ने उन्हें टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने की सलाह दी। कहा कि इससे थोड़े बहुत पैसे हो जाएंगे। यशस्वी ने कहा कि मैं सिर्फ उसी गेंद से क्रिकेट खेलूंगा, जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाज बैटिंग करते हैं। यशस्वी की उम्र भले कम थी, लेकिन उनकी आंखों में हिंदुस्तान के लिए कुछ कर दिखाने का सपना पल रहा था।  जिस मुंबई शहर में यशस्वी के पास सिर छिपाने के लिए छत नहीं थी, आज उसने उस

जिस मुंबई शहर में यशस्वी के पास सिर छिपाने के लिए छत नहीं थी, आज उसने उसी मुंबई में

चित्र
जिस मुंबई शहर में यशस्वी के पास सिर छिपाने के लिए छत नहीं थी, आज उसने उसी मुंबई में 5BHK फ्लैट खरीद लिया है। किसी फिल्मी कहानी में गरीब घर का लड़का पानीपुरी बेचकर रईस बन जाता है, यशस्वी जयसवाल ने इसे हकीकत में तब्दील कर दिया है। यशस्वी जायसवाल ने 21 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 16 चौके लगाए। कहते हैं कि सच्चे दिल से की गई मेहनत कभी खाली नहीं जाती। यशस्वी जयसवाल जब मुंबई आए थे, तब यूपी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अंडर-14 टीम के ट्रायल से निकाल दिया था। यह देखकर सुरियावां, भदोही में कोच आरिफ खान का दिल टूट गया था। उन्होंने 7 साल की उम्र से यशस्वी को ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। कोच का दिल कह रहा था कि अगर लड़का बड़े शहर जाएगा तो बड़ा मुकाम बनाएगा। जब यशस्वी की उम्र 8 वर्ष थी, तब वह अपने क्लब की सीनियर टीम में आ गए थे। लेफ्ट हैंड स्पिन और नंबर 8 पर बैटिंग...!  यशस्वी

मणिपुर समस्या की जड़ें जानने की इच्छा है तो पढ़ें 👇

चित्र
लेख बड़ा हैं लेकिन मणिपुर समस्या की जड़ें जानने की इच्छा है तो पढ़ें 👇 वो लोग जो मणिपुर का रास्ता नहीं जानते। पूर्वोत्तर के राज्यों की राजधानी शायद जानते हो लेकिन कोई दूसरे शहर का नाम तक नहीं बता सकते उनके ज्ञान वर्धन के लिए बता दूं  "मणिपुर समस्या: एक इतिहास"  जब अंग्रेज भारत आए तो उन्होंने पूर्वोत्तर की ओर भी कदम बढ़ाए जहाँ उनको चाय के साथ तेल मिला। उनको इस पर डाका डालना था। उन्होंने वहां पाया कि यहाँ के लोग बहुत सीधे सरल हैं और ये लोग वैष्णव सनातनी हैं। परन्तु जंगल और पहाड़ों में रहने वाले ये लोग पूरे देश के अन्य भाग से अलग हैं तथा इन सीधे सादे लोगों के पास बहुमूल्य सम्पदा है।  अतः अंग्रेज़ों ने सबसे पहले यहाँ के लोगों को देश के अन्य भूभाग से पूरी तरह काटने को सोचा। इसके लिए अंग्रेज लोग ले आए इनर परमिट और आउटर परमिट की व्यवस्था। इसके अंतर्गत कोई भी इस इलाके में आने से पहले परमिट बनवाएगा और एक समय सीमा से आगे नहीं रह सकता। परन्तु इसके उलट अंग्रेजों ने अपने भवन बनवाए और अंग्रेज अफसरों को रखा जो चाय की पत्ती उगाने और उसको बेचने का काम करते थे।  इसके साथ अंग्रेज़ों ने देखा कि इस

क्रिस गेल ने कहा है कि 534 इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हिटमैन मेरे 551 छक्कों का रिकॉर्ड

चित्र
क्रिस गेल ने कहा है कि 534 इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हिटमैन मेरे 551 छक्कों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ेंगे। अगर गेल की बात करें, तो उन्होंने 551 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 553 छक्के उड़ाए थे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 464 इंटरनेशनल इनिंग्स में ही 534 छक्के लगा दिए हैं। अगर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के मारने की बात करें, तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 10 दफे 30 से ज्यादा छक्के उड़ाए हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने 8 बार तो वहीं क्रिस गेल ने 7 दफे अपने क्रिकेट करियर में यह कारनामा किया था। रोहित शर्मा जल्दी ही सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था।  महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पा

यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। 21 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर

चित्र
यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। 21 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ दिया है। यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में उन्होंने 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाए। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में डेब्यू टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ा था। यशस्वी ने विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर नया कीर्तिमान बना दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। यशस्वी को आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ऐसे में दिग्गजों को संदेह था कि टेस्ट क्रिकेट में यह बल्लेबाज बेशुमार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगा। पर यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी में कमाल का संयम दिखाया। इस पूरी पारी में यशस्वी के बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का आया। डेब्यू टेस्ट में 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाले यशस्वी भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 187 और रोहित शर्मा ने 177 रनों की पा

हॉकी का तेंडुलकर, जिसे एक चोट ने TTE बनाकर ख़त्म कर दिया!

चित्र
हॉकी का तेंडुलकर, जिसे एक चोट ने TTE बनाकर ख़त्म कर दिया! स्पोर्ट्स का करियर बहुत नाज़ुक होता है. एक चोट, एक गलती, एक लापरवाही और सब ख़त्म. 1997 का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप. डच कोच रोलंद ऑल्तमंस ने सिर्फ़ एक प्लेयर के लिए तीन कैमरा सेटअप लगवाया. ये कैमरे सिर्फ़ उसी प्लेयर को शूट करते. क्योंकि ऑल्तमंस का मानना था कि ये प्लेयर अभी तक का सबसे तेज भारतीय फ़ॉरवर्ड है. और एक कैमरा इसे पकड़ नहीं पाएगा. राजीव मिश्रा नाम के इस बच्चे की डी के अंदर की कलाकारी किसी को भी चकित कर सकती थी. स्पीड के साथ स्ट्रेंथ का मिक्सचर किसी भी डिफ़ेंस को तबाह कर सकता था. इंडिया टुडे के लिए शारदा उगरा लिखती हैं, ‘1997 से 1998 तक, एक साल के लिए ये बच्चा ना सिर्फ Prodigy था, बल्कि यही Rock Star भी था. इंडिया जब जूनियर वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँची, तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने मिश्रा ने अपने लंबे, घुंघराले बालों पर पट्टा बांध कहा- स्टाइल में, सबसे अलग दिखना चाहिए.’ भारत ने सेमी में जर्मनी को हराया था. ये टीम पहली बार सेमीफ़ाइनल में हारी थी. पिछले पाँच एडिशंस में इन्होंने लगातार चार ख़िताब जीते थे. जबकि पहली बार हुए ट

अरे मैडम.... आप पैसे की चिंता क्यों करती हैं.. ? आपके पास तो दो-दो

चित्र
अरे मैडम.... आप पैसे की चिंता क्यों करती हैं.. ?   आपके पास तो दो-दो ए टी एम है.. दुकानदार 15000 से कम कीमत की साड़ी दिखा ही नहीं रहा था.. वो जान चुका था आज मोटा ग्राहक फंसा है ...महिला के साथ उसके पति और कमाऊ बेटा आए हैं.. जो उसे मनपसंद साड़ी दिलाना चाहते हैं ...!       इधर रीत सोचती इतनी महंगी साड़ी एक उत्सव में पहनो फिर अलमारी में ही रहेगी तो क्यों ना थोड़ी सस्ती ही साड़ी खरीदी जाए...। खैर... रीत ने पसंद ना आने का बहाना बना उस दिन साड़ी खरीदी ही नहीं...।           घर आने पर आशु ने रीत पर खींझते हुए कहा ...क्या मम्मी अब तो आप अच्छी अच्छी महंगी साड़ियां पहना करें ...अब तो आपका बेटा भी नौकरी करने लगा है.. पहले की बात कुछ और थी ..पापा अकेले कमाने वाले ऊपर से हम लोगों की पढ़ाई लिखाई... पुरानी बातें सोचते सोचते आशु कब अतीत की स्मृतियों में खो गया उसे पता ही नहीं चला....           सब आंटियों के साथ मम्मी भी शॉपिंग करने जाती थीं कोई साड़ी पसंद आने पर बार-बार छूकर देखती तो थी पर कीमत पूछने पर महंगी होने के कारण धीरे से अलग सरका देती.. फिर बोलती पसंद नहीं आया और सस्ती साड़ी ले आती फिर बोलती

पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि अगर सरफराज खान मुंबई के लिए रणजी

चित्र
पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि अगर सरफराज खान मुंबई के लिए रणजी खेल सकते हैं, तो उन्हें अनुशासन के नाम पर टीम इंडिया से बाहर रखना शर्मनाक है। सबा करीम ने बयान दिया कि अगर किसी खिलाड़ी को मैदान पर उसके रवैये के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना जा सकता, तो फिर वह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेलना चाहिए। जबकि रणजी ट्रॉफी में जिस मुंबई की तरफ से सरफराज खान खेलते हैं, उसके खिलाड़ियों और कोच को सरफराज खान के व्यवहार से कोई शिकायत नहीं है। इसका साफ अर्थ यह नजर आता है कि सरफराज खान को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। जब उनका काम खराब नहीं किया जा सका, तो नाम खराब करने की कोशिश हो रही है। सौरभ गांगुली, सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह के बाद सबा करीम ने भी सरफराज खान के समर्थन में आवाज बुलंद की है।  दरअसल यह कहा जा रहा था कि सरफराज खान शतक जड़ने के बाद आक्रामक जश्न मनाते हैं, इसलिए उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसी के बाद पूर्व खिलाड़ी नाराज हो गए हैं। सबा करीम ने आगे कहा कि सरफराज खान ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं। उनका 13 शतकों क

क्रिस गेल ने कहा है कि विराट का यह आखिरी ODI वर्ल्ड कप नहीं है। वह

चित्र
क्रिस गेल ने कहा है कि विराट का यह आखिरी ODI वर्ल्ड कप नहीं है। वह 39 साल की उम्र में फिटनेस और फॉर्म के दम पर 2027 में होने वाला विश्वकप भी जरूर खेलेंगे। गेल ने कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 38 साल की उम्र में टॉप क्लास फुटबॉल खेल सकते हैं, तो विराट कोहली भी अगले एकदिवसीय विश्वकप में बल्ले से तूफान उठा सकते हैं। गेल ने आगे कहा कि टीम सिलेक्शन के लिए उम्र नहीं बल्कि प्रदर्शन पैमाना होना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी टीम चाहिए बड़े स्कोर कर रहा है, तो उसे किसी भी हाल में प्लेइंग XI से बाहर नहीं रखना चाहिए। उसे टीम में लिया जाना चाहिए।  46 ODI शतक जड़ चुके विराट कोहली के लिए क्रिस गेल ने कहा कि वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। आने वाले 4 वर्षों में विराट कई ODI शतक लगाएंगे। इसके बाद विराट के ODI शतकों तक पहुंच पाना दूसरे खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल होगा। क्रिस गेल ने इस बात से इनकार किया कि यह वर्ल्ड कप पूरी इंडियन टीम सिर्फ विराट कोहली के लिए जीतना चाहेगी। गेल ने कहा कि इसके उलट विराट कोहली 2023 ODI वर्ल्ड कप हिंदुस्तान के लिए जीतना चाहेंगे। विराट जिस