विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ जिसका फ्लॉप प्रदर्शन भी बाकियों के पीक प्रदर्शन से भी
विराट कोहली जैसा बल्लेबाज़ जिसका फ्लॉप प्रदर्शन भी बाकियों के पीक प्रदर्शन से भी अच्छा रहा। विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ शतक क्या आने बंद हो गए थे। तमाम पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की आलोचना शुरु कर दी। उनकी कप्तानी छीनी जानें की वकालत तेज कर दी। सन्यास लेने की सलाह देने लगे। जिसका कही न कही इंपैक्ट BCCI पर भी दिखा। जो विराट कोहली अकेले भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी को अपने आउट ऑफ़ फॉर्म में ढो रहा था। उस से उनको बिना बताए कप्तानी छीन ली गई।उसके बारे में मिडिया में भी विराट कोहली को दोषी ठहराया गया। की कोहली की वजह से टीम में तरार है। टीम में अलग अलग खेमे बन गए ड्रेसिंग रूम में तनाव है। विराट कोहली शांत रहे टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी। केवल अपने खेल पर ध्यान दिया.... विराट कोहली इतना टूट गए थे RCB तक की कप्तानी छोड़ दी थी और केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दिया और अपनी जो भी कमियां थी उनमें सुधार किया.... विराट कोहली vs BCCI में विराट कोहली का समर्थन करने कोई भी पूर्व क्रिकेटर या फिर कोई खिलाड़ी नही आया... समय बदला और विराट कोहली के बल्ले से शतकों की बारिश शुरू हो गईं। वही सब ठीक चल रहा था। 202...