चोरों और ठगों से होशियार😅😂😂🤣🤣😭😭

हाजी ख़लील अहमद को सर्राफ़ा बाज़ार में दुकान खोले पाँच साल हो गए थे, अच्छा कारोबार था, दो- तीन मुलाजिम भी रख लिये थे।
 रमज़ान की पहली तारीख़ थी, ख़लील साहब आज अकेले थे, मुलाज़िमों ने कल ही कह दिया था कि आज वह छुट्टी पर रहेंगे। आज बाज़ार में सन्नाटा भी था, लेकिन ख़लील साहब उम्मीद से बराबर बाहर की तरफ़ नज़रें जमाए हुए थे। थोड़ी देर बाद एक मोटर गाड़ी उनकी दुकान के सामने आकर रुकी। मोटर से एक मोअज़िज़ और बेहतरीन लिबास ज़ेर ए तन किए हुए, नूरानी चेहरे वाला एक नौजवान उतरा। चेहरे पर हल्की दाढ़ी, गले में माला, हाथ में कई अँगूठियाँ चेहरे पर मुस्कान लिये जब दुकान में वह नौजवान दाख़िल हुआ तो ख़लील साहब को महसूस हुआ कि दुकान के भाग्य जाग गए। ख़लील साहब ने आगे बढ़ कर ख़ुद नौजवान का इस्तेक़बाल किया, नौजवान ने शहद जैसी आवाज़ में कहा, “आपकी दुकान बड़ी पुरकशिश है, पता नहीं क्यों इस तरफ़ मेरे क़दम ख़ुद ब ख़ुद उठ गए जैसे ख़ुदा की तरफ़ से कोई हुक्म हो। हम आपकी दुकान से काफ़ी कुछ ख़रीदेंगे लेकिन क्या आप रमज़ान के पहले दिन सदक़ा जारी करना चाहेंगे, इस नेक काम के लिये आप की जानिब से चाहे एक रुपया ही क्यों ना हो।” ख़लील साहब ने चंद सिक्के नौजवान के हाथों पर रखे ही थे कि एक ख़ातून दुकान में दाख़िल हुईं और नौजवान को देखते ही बोलीं, “शेख़, साहब, आप?” उसके बाद उसने नौजवान के हाथ को चूमा अपनी आँखों से लगाया, फिर बोली, “शेख़ साहब, हमारे अहल ओ अयाल के लिए ख़ैर बरकत की दुआ फ़रमा दें।”
नौजवान ने बहुत इनकसारी से कहा, “हम तो दरवेश हैं, बीबी, हम ख़ैर के सिवा कुछ जानते ही नहीं।”
ख़लील साहब ताज्जुब में थे, संभल कर बोले, “मोहतरम, माफ़ फ़रमाएँ आप को पहचान नहीं सका?”
ख़ातून बोलीं, “यह इलाक़े के मशहूर ओ मारुफ़ शेख़ हैं जिन्हें ख़ुदा ने इल्म, दौलत और हर क़िस्म की दुनियावी नेमतों से मालामाल कर रखा है, लेकिन इनकी तबियत में इन चीज़ों की कोई अहमियत नहीं है, आलीशान घर में एक छोटे से हुजरे को अपनी दुनिया बना रखा है, शेख़ साहब को इंसानों के भले के सिवा किसी चीज़ की हाजत नहीं है। लोग इनकी एक झलक देखने के लिये बेताब रहते हैं।”
ख़लील साहब ने नौजवान शेख़ से माफ़ी माँगते हुए कहा, “शेख़ साहब मैं माफ़ी का तलबगार हूँ, मेरा सारा वक़्त कारोबार के चक्करों में गुज़र जाता है और बाहर की दुनिया से बेख़बर रहता हूँ, मैं आप जैसी बरगुज़ीदा हस्ती को पहचान नहीं सका, मै आपका मुरीद बनना चाहता हूँ।”
नौजवान शेख़ ने ख़लील साहब के कंधों पर हाथ रखा और कहा, “मोहतरम, मैं क्या, क्या मेरी हस्ती?” उसके बाद नौजवान ने चारों तरफ़ नज़र दौड़ाई, फिर बोला, “आप को जितनी तरक़्क़ी करना चाहिए थी वह कम है।” फिर उसने जेब से एक रेशमी रूमाल निकाला और ख़लील साहब को दिया फिर कुछ जुमले कहे, “इस रूमाल से सात दिन तक अपना चेहरा पोंछते रहें, फिर बरकत देखिए गा, ख़ुदा ने चाहा तो ऐसी तरक़्क़ी होगी जिसकी आप ने कभी तवक़्क़ो भी ना की होगी।”
अक़ीदत से लबरेज़ ख़लील साहब ने फ़ौरन रूमाल पकड़ा और आखों से लगाया, फिर चेहरा पोंछा, लेकिन यह क्या! आँखों के आगे अंधेरा छाने लगा और कुछ ही सेकेंडों में ख़लील साहब बेहोश हो कर गिर पड़े।
इस वाक़िये को गुजरे पाँच साल हो गए, पुलिस भी उस शेख़ और ख़ातून को पकड़ ना सकी, ख़लील साहब भी रो-धो कर ख़ामोश हो गए। लेकिन उनकी मेहनत रंग लायी अब उनकी दुकान में पहले सी रौनक़ वापस आ चुकी थी।
आज फिर रमज़ान की पहली तारीख़ थी, और आज ख़लील साहब कुछ जल्दी दुकान बंद करने का इरादा रखते थे। मग़रिब की नमाज़ में कोई आधा घंटा बाक़ी था, मुलाज़िम भी जाने को थे कि सामने पुलिस की जीप रुकी, उसमें से चार पुलिसवाले उतरे साथ में एक नौजवान हथकड़ी में था, ग़ौर से देखने पर वह शेख़ को पहचान गये। दरोग़ा ने ख़लील साहब से कहा “यही वह आदमी है जो आपको लूट कर गया था?” दरोग़ा ने कहा उस दिन जो मौजूद था वह रुके बाक़ी सब चले जायें। 
दरोग़ा ने ख़लील साहब से कहा कि यह बहुत शातिर ठग है, सिर्फ़ आप की गवाही ही इसे सज़ा दिला सकती है। फिर उसने एक डायरी निकाली और कुछ नोट करने लगा। उसके बाद “ठग” की पीठ पर एक बेंत मारा, और एक सिपाही से कहा कि वह विडीओ बनाए।फिर वह नौजवान से बोला, “बताओ उस दिन तुमने क्या किया था?” चोर ने पूरा वाक़या बयान किया। फिर दरोग़ा ने ख़लील साहब से पूछा कि मुलज़िम का बयान सही है, तो उन्होंने कहा कि वह सही कह रहा है। फिर दरोग़ा ने एक सिपाही से रूमाल माँगा और कहा कि आपने कैसे मुँह पोंछा था ज़रा इससे पोंछ कर बतायें,,, 
रूमाल मुँह पर रखते ही ख़लील साहब बेहोश हो गए। 

चोरों और ठगों से होशियार It had been five years since Haji Khaleel Ahmed opened his shop in Sarafa Bazar, it was a good business, he had also hired two-three employees.
  It was the first date of Ramzan, Khalil Sahib was alone today, the employees had said yesterday that he would be on leave today. Today there was silence in the market as well, but Khalil sahab was keeping his eyes fixed on the outside. After a while a motor vehicle stopped in front of his shop. A young man with a tanned, noorani face got out of the motor wearing a moazis and the best dress. Slight beard on his face, garland around his neck, many rings in his hand, with a smile on his face, when that young man entered the shop, Khalil sahab felt that the fortune of the shop had woken up. Khalil sahib himself went ahead and welcomed the young man, the young man said in a voice like honey, “Your shop is very prestigious, I don't know why my steps automatically got up in this direction as if there was an order from God. We will buy a lot from your shop but would you like to issue Sadaqah on the first day of Ramadan, even if it is just a rupee from your side for this noble cause.” Khalil Sahib had put some coins on the hands of the young man when a lady entered the shop and on seeing the young man said, "Sheikh, Sahib, you?" After that she kissed the young man's hand and applied it to her eyes, then said, "Sheikh sahib, pray for blessings for our people."
The young man said very reluctantly, "We are dervishes, wife, we don't know anything except good."
Khalil sahib was in wonder, said cautiously, “Sir, I am sorry, could not recognize you?”
Khatoon said, “This is the famous Maruf Sheikh of the area, whom God has blessed with knowledge, wealth and all kinds of worldly blessings, but these things are of no importance in his health, a small hujra in a luxurious house He has made his own world, Sheikh Sahib has no need for anything except the welfare of humans. People are eager to have a glimpse of him.
Khalil Sahib apologized to the young Sheikh and said, “Sheikh Sahib, I am sorry, all my time is spent in business affairs and I remain uninformed of the outside world, I could not recognize a personality like you, I I want to be your follower.
The young sheikh put his hand on Khalil sahib's shoulders and said, "Sir, what am I, what is my personality?" After that the young man looked around, then said, "The progress you should have made is less." Then he took out a silk handkerchief from his pocket and gave it to Khalil Sahib, then said a few sentences, “Keep wiping your face with this handkerchief for seven days, then you will see blessings, if God wills, there will be such progress that you never even thought about. Will be.
Filled with devotion, Khalil Sahab immediately grabbed a handkerchief and applied it to his eyes, then wiped his face, but what is this! Darkness started spreading in front of the eyes and within a few seconds, Khalil sahib fell down unconscious.
Five years have passed since this incident, even the police could not catch that Sheikh and Khatoon, Khalil Sahib also became silent after crying. But his hard work paid off, now his shop was back to its former glory.
Today was again the first date of Ramzan, and today Khalil sahib intended to close the shop a little early. There was about half an hour left for the Maghrib prayer, the employees were also about to leave when the police jeep stopped in front of it, four policemen got down from it along with a young man was in handcuffs, after looking carefully, he recognized Sheikh. The inspector said to Khalil sahib, "Is this the man who robbed you?" The inspector said that the one who was present that day should stay, the rest should go.
The inspector told Khalil sahib that he is a very clever swindler, only your testimony can get him punished. Then he took out a diary and started noting something. He then hit the "thug" on the back with a cane, and asked a constable to videotape it. Then he asked the young man, "Tell me what you did that day?" The thief narrated the whole incident. Then the sub-inspector asked Khalil Sahib whether the statement of the accused was correct, to which he replied that he was telling the truth. Then the inspector asked a soldier for a handkerchief and said how did you wipe your face, just wipe it and tell.
Khalil Sahib fainted as soon as he put the handkerchief on his face.

beware of thieves and thugs

 
-Asghar Mehdi
-असग़र मेहदी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan