मोहब्बत में सकारात्मक सोच और सही क़दम ने एक आम से इंसान को अहमद दीदात बना दिया

शेख अहमद दीदात 

मोहब्बते रसूल ने दर्जी के बेटे को विश्व के सबसे सम्मानित लोगों में शामिल कर दिया 
"""""""""""""""""""""""""''""""""''"""""""""
शेख अहमद दीदात 1918 में सूरत गुजरात में पैदा हुए उनके वालिद सिलाई का काम करते थे पर कमाई इतनी नहीं थी कि घर का खर्च सुचारू रूप से चल सके , उस समय पैसे कमाने के लिए गुजरात के लोग साऊथ अफ्रीका जाते थे अहमद दीदात के वालिद भी साऊथ अफ्रीका चले गए वहां उन्होंने एक फार्म हाउस में मजदूरी की जब कुछ पैसे इकट्ठा हुए तो साऊथ अफ्रीका के शहर डरबन में टेलरिंग की एक छोटी दुकान खोल ली और अपनी फैमिली को अपने पास साऊथ अफ्रीका बुला लिया 

इस तरह अहमद दीदात साहब 1927 में साऊथ अफ्रीका पहुंचे उस समय उनकी उम्र 9 वर्ष थी साउथ अफ्रीका पहुंचने के कुछ महीने बाद उन की वालिदा का इंतकाल हो गया वालिद ने इन का एडमिशन एक स्कूल में करा दिया लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति के कारण कक्षा 6 के बाद पढ़ाई छोड़ना पड़ा कुछ दिनों तक सिलाई के काम में वालिद का हाथ बंटाया ड्राइविंग सीखी और फर्नीचर बनाने वाले एक कारखाने में ड्राइवर की हैसियत से नौकरी करने लगे 

16 वर्ष का एक नौजवान जिस की शिक्षा सिर्फ क्लास सिक्स तक हुई हो ड्राइवर की हैसियत से नौकरी करता हो कौन सोच सकता था कि यह नौजवान एक दिन अपने इल्म की बदौलत पूरी दुनिया में मशहूर होगा 

अहमद दीदात साहब जहां नौकरी करते थे वहां ईसाई मिशनरी वाले बहुत सरगर्म थे वह आते अहमद दीदात को ईसाइयत कबूल करने की दावत देते इस्लाम की बुराई बयान करते और रसूल सलललाहो अलैहे वसल्लम की शान में बहुत बुरे कमेंट करते जिस से अहमद दीदात साहब को गुस्सा आता पर इल्म इतना नहीं था कि उन्हें जवाब दे पाते 

 इस चीज ने उन के अंदर सकारत्मक बदलाव किया और उन्होंने ठान लिया कि इतना पढ़ना है कि अल्लाह के रसूल सलललाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वालों को भरपूर जवाब दे सकें 

एक दिन वह कारखाने का बेसमेंट साफ कर रहे थे वहां उन्हें एक किताब मिली जो मशहूर आलिम मौलाना रहमतुल्लाह कैरानवी की किताब इज़्हारुल हक़ का इंग्लिश तर्जुमा थी किताब धूल मिट्टी में लत पत थी अहमद दीदात साहब किताब उठा लाए साफ़ करके पढ़ना शुरू किया पढ़ कर बहुत खुश हुए इस किताब में हर वह चीज थी जिस की उन्हें तलाश थी 

फिर उन्होंने बाइबिल ख़रीद ली और इतनी मेहनत की कि सन 1942 में इन्होंने एक लेक्चर दिया जिस का शीर्षक था मोहम्मद अमन के पयाबंर 

अहमद दीदात साहब की शादी हो चुकी थी दो बच्चे भी पैदा हो चुके थे कमाई कम थी और पढ़ाई का शौक भी था इस लिए 1949 में पाकिस्तान के कराची शहर आ गए और कपड़े की एक फैक्ट्री में मैनेजर की नौकरी कर ली लेकिन तीन साल बाद 1952 में कानूनी मजबूरियों के कारण साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ा 

इस बार हालात मुख्तलिफ थे लोग उन के लेखों और भाषणों के कारण उन्हें जानने लगे थे लोग उन के साथ जुटते गएं और 1957 में इन्होंने IPCI के नाम से एक संस्था क़ायम की और दो साल बाद सलाम ऐजुकेशन इंस्टीट्यूट खोला 

शेख अहमद दीदात साहब ने इस्लाम और ईसाई धर्म पर बहुत सी किताबें लिखीं जिस से प्रभावित होकर काफी लोग मुसलमान हुए इन्हें अमरीका यूरोप और आस्ट्रेलिया बुलाया जाने लगा

इन की शोहरत सुन कर पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक़ ने पाकिस्तान बुलाया , मालदीव सरकार ने इन्हें मामून अब्दुल कय्यूम अवार्ड और सऊदी सरकार 1986 ने शाह फैसल अवार्ड से सम्मानित किया 

1996 में इन पर फालिज का हमला हुआ इलाज की जिम्मेदारी सऊदी अरब सरकार ने उठाई लेकिन वह शिफा न पा सके बिस्तर से लग गएं और 2005 में उनका डरबन दक्षिण अफ्रीका में इंतकाल हो गया 

उनकी किताबों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया उर्दू में उन की किताबें रेख़्ता पर पढी जा सकती हैं 

मोहब्बत में सकारात्मक सोच और सही क़दम ने एक आम से इंसान को अहमद दीदात बना दिया
sheikh ahmed deedat

Mohabbatein Rasool catapults tailor's son into world's most respected people
,
Sheikh Ahmed Deedat was born in Surat, Gujarat in 1918. His father used to work as a tailor, but the earning was not enough to run the house smoothly, at that time the people of Gujarat used to go to South Africa to earn money. Ahmed Deedat's father also Went to South Africa, where he worked as a laborer in a farm house, when some money was collected, he opened a small tailoring shop in South Africa's city of Durban and called his family to South Africa.

In this way, Ahmed Deedat Sahab reached South Africa in 1927, at that time he was 9 years old, his mother died a few months after reaching South Africa, his father got him admitted in a school, but due to the poor economic condition of the house, he could not attend the class. Had to leave studies after 6, helped father in sewing work for a few days, learned driving and started working as a driver in a furniture making factory

A 16-year-old youth, who has been educated only till class six, works as a driver, who could have thought that one day this young man would be famous all over the world because of his knowledge.

Christian missionaries used to come where Ahmad Deedat used to work, inviting Ahmed Deedat to accept Christianity, telling the evil of Islam and making very bad comments about the glory of Rasool Sallallallaho Alaihe Wasallam, which made Ahmad Deedat angry. But the knowledge was not enough to answer them

  This thing made a positive change in him and he decided to read enough to give a befitting reply to those who were insolent in the glory of the Messenger of Allah Sallallaho Alaihe Wasallam.

One day he was cleaning the basement of the factory, where he found a book which was the English translation of Izharul Haq, a famous scholar, Maulana Rahmatullah Kairanvi. Glad this book had everything they were looking for

Then he bought a Bible and worked so hard that in the year 1942 he gave a lecture which was titled 'The Poems of Muhammad Aman'.

Ahmed Deedat Sahab was married, two children had also been born, earning was less and he was also fond of studies, so in 1949 he came to Karachi city of Pakistan and got a job as a manager in a garment factory, but after three years in 1952 I had to return to South Africa due to legal compulsions

This time the situation was different, people came to know him because of his writings and speeches, people started gathering with him and in 1957 he established an institution named IPCI and two years later opened the Salam Education Institute.

Sheikh Ahmed Deedat Sahab wrote many books on Islam and Christianity, due to which many people became Muslims, they were called America, Europe and Australia.

Hearing his fame, Pakistani President General Zia-ul-Haq called him to Pakistan, Maldivian government honored him with Mamoon Abdul Qayyum Award and Saudi government in 1986 with Shah Faisal Award.

He was attacked by paralysis in 1996, the Saudi Arabian government took up the responsibility of treatment, but he could not get treatment, he was bedridden and in 2005 he died in Durban, South Africa.

His books have been translated into various languages. His books in Urdu can be read on Rekhta.

Positive thinking and right steps in love turned a common man into an Ahmad Deedat.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan