संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक कहानी सुनेंगे ???क्रिकेट की चमक-दमक के पीछे एक इंसान के टूटकर बिखर जाने और बाद में फिर से खड़े

चित्र
एक कहानी सुनेंगे ??? क्रिकेट की चमक-दमक के पीछे एक इंसान के टूटकर बिखर जाने और बाद में फिर से खड़े होकर इस दुनिया की नज़र से नज़र मिलाने की कहानी है  यह अफ़घानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनेथन ट्रोट है  हमारी कहानी इनके इर्द-गिर्द घुमती है !! तो कहानी यह है बंधु कि साल था 2013-14…इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बहुचर्चित ashes श्रृंखला खेलने के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करना था ……दूसरी तरफ़ मेज़बान आस्ट्रेलिया बॉडीलाईन-2 करने के लिये बेसब्री से तैयार था !! उस वक्त के औस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने औस्ट्रेलियाई क्रिकेट बॉर्ड से दरखास्त करी थी कि मुझे अपनी तेज गेंदबाज़ी आक्रमण के बलबूते अंग्रेज बल्लेबाज़ी को तहस नहस कर देना है ….इसलिये मुझे पूरी श्रृंखला में पीच तेज तर्रार और उछाल से भरी पिच चाहिये !! यह बात उस दौर की है जब विशेषकर इसी श्रृंखला के लिये तेज गेंदबाज़ जोनसन ने अपनी upper body में स्ट्रेंथ भरकर 150 kmph की गति हासिल कर ली थी !! क्लार्क का जोनसन को सीधा संदेश था कि इन पिचों पर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को ना केवल आऊट करना है , बल्कि गेंद को बंदूक़ की गोली की तरह इस्तेमाल करते ह

सनी देओल उन दिनों मुश्किल वक्त से गुज़र रहे थे। उनकी डकैत और राम अवतार

चित्र
सनी देओल उन दिनों मुश्किल वक्त से गुज़र रहे थे। उनकी डकैत और राम अवतार फ्लॉप हो चुकी थी। उन्हें तलाश थी एक सुपरहिट फिल्म की। राजकुमार संतोषी ने जब उन्हें घायल की कहानी सुनाई तो वो बहुत खुश हुए। क्योंकि उन्हें इस कहानी में दम लग रहा था। मगर एक परेशानी थी। प्रोड्यूसर ए.सुब्बा राव चाहते थे कि सनी देओल को अपनी फीस कम करनी होगी। दरअसल, राजकुमार संतोषी को इस फिल्म के लिए कोई प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा था। चूंकि राजकुमार संतोषी गोविंद निहलानी के असिस्टेंट थे तो लगभग सभी प्रोड्यूसर ये मान चुके थे कि राजकुमार संतोषी तो कोई आर्ट फिल्म बनाएंगे। और आर्ट फिल्मों से कमाई कुछ खास होती नहीं है।  बड़ी मुश्किल से ए.सुब्बा राव इस फिल्म को प्रोड्यूस करने को तैयार हुए थे। हालांकि वो चाहते थे कि फिल्म में संजय दत्त को हीरो लेना चाहिए। मगर संजय दत्त के पास फुर्सत नहीं थी इस फिल्म में काम करने की। इसलिए राजकुमार संतोषी ने उन्हें राज़ी किया था कि सनी देओल को ही हीरो लेना चाहिए। पर चूंकि सुब्बा राव खुद उन दिनों आर्थिक परेशानियों में फंसे थे और उनके पास भी फंड की कमी थी तो वो चाहते थे कि सनी देओल अपनी फीस कम करें।

जब अमिताभ हेयरकट, राजेश हेयरकट से महंगा हो गया

चित्र
जब अमिताभ हेयरकट, राजेश हेयरकट से महंगा हो गया राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी से कहा था, उनका दौर बीत चुका है, ये (अमिताभ बच्चन) रहा कल का सुपरस्टार। तब तक अमिताभ बच्चन का कान को ढंकने वाला हेयरस्टाइल सुपरहिट हो चुका था। मुंबई के हेयर कटिंग सैलून्स के बाहर बोर्ड लग चुके थे। राजेश खन्ना हेयर कट 2 रुपए और अमिताभ बच्चन हेयर कट 3.50 रुपए। जब डिंपल से सिर्फ इतना पूछते थे - बच्चों ने आज क्या किया? राजेश खन्ना की जिंदगी में एक दौर ऐसा आया जब उन्होंने खुद को 14 महीनों तक घर में कैद कर लिया था। उन्हें सिगरेट और शराब की लत लग चुकी थी। उनकी पत्नी डिंपल चाहती थीं वो उनसे बात करें, लेकिन वो कुछ नहीं बोलते थे। लगातार सिगरेट पीते रहते थे। बस इतना पूछते थे-'बच्चों ने आज क्या किया?' दरअसल, शादी के कुछ सालों बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल के रिश्तों में दरार आ गई थी। डिंपल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को लेकर घर छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, इन्होंने कभी तलाक नहीं लिया था। रोने के लिए नहीं लगाते थे ग्लिसरीन राजेश खन्ना इतने नैचुरल एक्टर थे कि उन्होंने फिल्मों

सस्ती सी एक क़मीज़ पहने एक लड़का यूपी रोडवेज़ के बस में चढ़ा कोई सीट ख़ाली नहीं थी। तो पीछे जाकर खड़ा हो गया। और फिर अचानक से फुट

चित्र
सस्ती सी एक क़मीज़ पहने एक लड़का यूपी रोडवेज़ के बस में चढ़ा कोई सीट ख़ाली नहीं थी। तो पीछे जाकर खड़ा हो गया। और फिर अचानक से फुट फुटकर रो पड़ा। जितना ख़ुद को रोकने की कोशिश करता उतना ही रोना आता। कंडक्टर ने उसे पानी पिलाई और किराया लेनें से मना कर दिया। मगर लड़का देने पर अड़ा रहा। और रोते रोते अगले स्टॉप पे उतर गया। फ़ोन पे बहन की रिंग बज रही थी। उसने उठाया और रो पड़ा कि "दीदी मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ। कोचिंग वालों ने कहा है की मैं बड़ा टीचर नहीं बन सकता। उधर से बहन ने डाँटा। रोना बंद करो, एक दिन तुम्हें इससे भी बड़ा बनना है अलख पांडेय। लड़का चुप हो गया। बहन की प्रेमभरी डाँट ने दावानल को शांत कर दिया। कट टू 2022  उत्तरप्रदेश का फ़िज़िक्सवाला बना यूनिकॉर्न की खबरें तैरने लगीं। जगह जगह अलख पांडेय के इंटरव्यू होने लगे। पर ये सबकुच्छ आसान नहीं था। अलख के पिता बेहद निश्छल हृदय थे। इसी निश्छलता में सबकुछ गँवा बैठे। घर तक बिक गया। बहन अठारह हज़ार की जॉब करती उसमे अपना, भाई का और घर का तीनों खर्च उठाती। 2016 में अलख ने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया। शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन एकबार म

फुटबॉल का हर आयोजन हमें कोई न कोई हीरो देकर जाता है। यूरो-2024 के सबसे बड़े हीरो

चित्र
फुटबॉल का हर आयोजन हमें कोई न कोई हीरो देकर जाता है। यूरो-2024 के सबसे बड़े हीरो क्रिश्चियन एरिक्सन हैं। इसलिए नहीं कि एरिक्सन में रोनाल्डो जैसी चपलता है या मैसी जैसे सुपरस्किल्स हैं, बल्कि इसलिए कि 32 वर्षीय एरिक्सन हमें ज़िंदगी जीने का हौंसला देते हैं। अभी तीन साल पहले की ही तो बात है। 12 जून 2021 को एरिक्सन डेनमार्क की तरफ से फिनलैंड के ख़िलाफ मैच में खेलने उतरे। मैच हाफ टाइम की तरफ बढ़ रहा था। दोनों टीमें अभी 0-0 की बराबरी पर थी तभी मैदान पर एक अनहोनी घटना घटी। पांच बार डेनमार्क के प्लेयर ऑफ द इयर रहे क्रिश्चियन एरिक्सन अचानक गिर पड़े। मैच रोका गया। मेडिकल टीम मैदान पर आई और पता चला कि एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ा है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें तुरंत मैदान से अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों का डर सही निकला। एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ा था।  उनका ऑपरेशन किया गया और इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर इंसर्शन के बाद घर भेज दिया गया। लोगों ने मान लिया कि एरिक्सन का फुटबाल करियर अपने चरम पर पहुंचने से पहले ख़त्म हो गया।  एरिक्सन उस वक़्त 28 साल के थे और इटालियन लीग में इंटर

आजकल रेस्टोरेंट वाले आपको लूटने के लिए एक नया पैंतरा अपना रहे हैं जितना जल्दी हो सके इसके बारे में जान जाइए

चित्र
आजकल रेस्टोरेंट वाले आपको लूटने के लिए एक नया पैंतरा अपना रहे हैं जितना जल्दी हो सके इसके बारे में जान जाइए  आपने देखा होगा कि आजकल आप किसी भी रेस्टोरेंट में जाएं तो वहां पर आपको खाने के साथ पीने के पानी की जगह डिब्बा बंद मिनरल वाटर दिया जाता है  और इस मिनरल वाटर की कीमत मार्केट में मिलने वाले साधारण मिनरल वाटर से कुछ ज्यादा रहती है  लेकिन आपको बता दें वास्तव में यह मिनरल वाटर होता है ही नहीं है यह होता है पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर  यदि आप चार लोग खाना खाने जा रहे हैं तो यकीन मानिए आपको चार अलग-अलग बोतल दी जाएगी और इसका पैसा आपसे ही लिया जाएगा  यह बोतल भी आधे लिटर की होती है ताकि आपके जेब से पैसे ढीले होते रहे पर आपकी प्यास ना बुझे  और हम होते हैं ग्राहक और इन रेस्टोरेंट में जाने वाले ज्यादा तो लोग मिडिल क्लास फैमिली से होते हैं और मिडिल क्लास फैमिली की एक खास बात होती है की प्राण चला जाए पर इज्जत ना जाए और अपनी इज्जत को बचाने के लिए मुफ्त में मिलने वाले पानी के लिए भी₹35 देने को तैयार रहते हैं  और ऊपर से एक शख्स के लिए एक बोतल चाहिए ऐसा भी नहीं कि इसमें शेयरिंग की जा सके क्योंकि मामला यहां

आजकल रेस्टोरेंट वाले आपको लूटने के लिए एक नया पैंतरा अपना रहे हैं जितना जल्दी हो सके इसके बारे में जान जाइए

चित्र
आजकल रेस्टोरेंट वाले आपको लूटने के लिए एक नया पैंतरा अपना रहे हैं जितना जल्दी हो सके इसके बारे में जान जाइए  आपने देखा होगा कि आजकल आप किसी भी रेस्टोरेंट में जाएं तो वहां पर आपको खाने के साथ पीने के पानी की जगह डिब्बा बंद मिनरल वाटर दिया जाता है  और इस मिनरल वाटर की कीमत मार्केट में मिलने वाले साधारण मिनरल वाटर से कुछ ज्यादा रहती है  लेकिन आपको बता दें वास्तव में यह मिनरल वाटर होता है ही नहीं है यह होता है पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर  यदि आप चार लोग खाना खाने जा रहे हैं तो यकीन मानिए आपको चार अलग-अलग बोतल दी जाएगी और इसका पैसा आपसे ही लिया जाएगा  यह बोतल भी आधे लिटर की होती है ताकि आपके जेब से पैसे ढीले होते रहे पर आपकी प्यास ना बुझे  और हम होते हैं ग्राहक और इन रेस्टोरेंट में जाने वाले ज्यादा तो लोग मिडिल क्लास फैमिली से होते हैं और मिडिल क्लास फैमिली की एक खास बात होती है की प्राण चला जाए पर इज्जत ना जाए और अपनी इज्जत को बचाने के लिए मुफ्त में मिलने वाले पानी के लिए भी₹35 देने को तैयार रहते हैं  और ऊपर से एक शख्स के लिए एक बोतल चाहिए ऐसा भी नहीं कि इसमें शेयरिंग की जा सके क्योंकि मामला यहां

MANUU awards PhD to Amatur Rehman Maimoona

चित्र
MANUU awards PhD to Amatur Rehman Maimoona Hyderabad: Maulana Azad National Urdu University (MANUU) has declared Ms. Amatur Rehman Maimoona D/o Mr. Mohammed Ashraf Ali Khan qualified in Doctor of Philosophy in Education. She has worked on the topic "Psychological Well-being, Resilience and Emotional & Social Intelligence among In-Service Teachers" under the supervision of Dr. Indrajeet Dutta, Asst. Professor, College of Teacher (CTE) Bhopal. Dr. Badarul Islam, CTE Aurangabad and Dr. Sakkeer V, CTE Bhopal are her Co-supervisors. The viva-voce was held on 25th April, 2024. #MANUU #IMCMANUU #NCPUL #Urdu #DistanceEducation #UGC #AMU #DU #JMI #OU #HCU #EFLU #SWAYAM #Swayamprabha #IITDelhi #BU #JNTUHyderabad #mcj #MassCommunication #UNICEF #Immunisation #communityleaders #AdmissionsOpen #Admissions