अमेरिका का एक मशहूर तरीन रिसर्चर-डॉक्टर 'माइकेल हार्ट' जो मज़हबी ऐतबार से ईसाई था उसने सन 1978 में दुनियाभर से जानकारी इकट्ठी करके एक किताब लिखी "द-100 अ रैंकिंग ऑफ द मोस्ट इंफ्लूएंसल पर्सन इन हिस्ट्री"

#अमेरिका का एक मशहूर तरीन #रिसर्चर-डॉक्टर 'माइकेल हार्ट' जो #मज़हबी ऐतबार से ईसाई था उसने सन 1978 में दुनियाभर से जानकारी इकट्ठी करके एक किताब लिखी "द-100 अ रैंकिंग ऑफ द मोस्ट इंफ्लूएंसल पर्सन इन हिस्ट्री"

हैरत की बात है जो खुद ईसाई था उसने ईसा मसीह को इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रखा, और रैंकिंग में उसने फर्स्ट नम्बर पर रखा मुहम्मद (#सल्लल्लाहू_अलैहि_वसल्लम) को!

लोगों ने सवाल किया तो उसने जवाब दिया कि जब मैंने मुहम्मद की पूरी लाइफ को पढ़ा तो मैंने पाया कि दुनियावी पहलू के हर एतबार से मुहम्मद ने एक कामयाब तरीन शख्स बन कर दिखा दिया! एक बेहतरीन ताजिर, एक बेहतरीन शौहर, बेहतरीन बाप, बेहतरीन दोस्त, बेहतरीन साथी, बेहतरीन कमांडर, बेहतरीन लीडर, सादिक, इंसाफ पसंद और भी बहुत कुछ, एक जवाब में माइकल हार्ट ने कहा: 'मुहम्मद वाज़ सुप्रीमली सक्सेसफुल इन बोथ रिलिजियस एंड सेक्युलर टर्म्स'!

चाहे वो रेवोलुशन की बात हो, चाहे वो समाजी हो, मआशी हो, पोलिटिकल हो, सोशल हो, इकनॉमिकल हो, हर मुहाज पर मुहम्मद ने एक कामयाब शख्स की हैसियत हासिल की, और दुनिया मे इस्लाम का निज़ाम कायम करके दिखा दिया, माइकल हार्ट ने मुहम्मद की मक्की और मदनी ज़िंदगी दोनों का एग्जामपेल दिया और कहा कि मैंने पाया मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) ही वो वाहिद शख्स हैं जिन्हें एक नम्बर पर रखा जा सके!

ये किताब सन 1978 में प्रकाशित हुई और अलग अलग भाषाओं में इस किताब की 5 लाख कॉपियां बिक चुकी हैं! इस किताब का दूसरा एडिशन 1992 में प्रकाशित हुआ था!

100 लोगों की लिस्ट में टॉप 10 नाम नीचे लिख रहा हूँ:

1- मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) 570-632 c
2- आईजक नयूटन (1643-1727)
3- जीसस क्राइस्ट (7-2 BC, 26-36 AD)
4- बुद्ध (563-483 BC)
5- कन्फ़्यूशियस (551-479 BC)
6- Paul of Tarsus (5-67 AD)
7- Cai Lun (50-121 AD)
8- Johannes Gutenberg (1398-1468)
9- Christopher Columbus (1451-1506)
10- Albert Einstein (1879-1955)

#WhoIsMuhammad
#PeaceBeUponHim
#OurProphetOurPride
#OurProphetOurHonour
#we_love_mohammad_ﷺ_challenge

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan