आज तमन्ना का जन्मदिन है , केवल एक पिता होने की कारण ही नहीं , एक अच्छी इंसान होने के कारण मुझे लगता है कि तमन्ना मौजूदा दौर में एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप के रूप में अपने भूमिका निभा रही है .

आज तमन्ना का जन्मदिन है , केवल एक पिता होने की कारण ही नहीं , एक अच्छी इंसान होने के कारण मुझे लगता है कि तमन्ना मौजूदा दौर में एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप के रूप में अपने भूमिका निभा रही है . अमिति से बहुत अच्छे नम्बर के साथ एल एल एम् करने के बाद उसने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह न तो कोई सरकारी सेवा करेगी न कोर्पोरेट में नोकरी . 
शुरुआत सुश्री मोहिनी गिरी के साथ कर तमन्ना ने सी ए ए आन्दोलन में भागीदारी के कारण पुलिस द्वारा फर्जी मुक़दमों में फंसाए गये लोगों के लिए काम करना शुरू किया -- न केवल लीगल मदद. बल्कि किसी का मकामन किराया तो किसी के स्कूल की फीस तक --
 पंजाब के २३ साल के लवप्रीत को दिल्ली पुलिस ने यूं ए पी ए में गिरफ्तार किया - वह तीन महीने एक जोड़ी कपड़ों में जेल में सड रहा था, तमन्ना ने उसकी जमानत हाई कोर्ट से करवा दी . जब यूपी में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को धर्मांध भीड़ ने शहीद कर दिया तो उनके घर पहुँच कर उनके परिवार को हर संभव क़ानूनी मदद के लिए भी वह आगे रही --
अभी जहांगीरपुरी हिंसा में पुलिस ने एक किशोर को मास्टर मंद बता कर गिरफ्तार किया और उसकी निर्मम पिटाई की -- जब तमन्ना को पता चला कि यह लडका तो अवयस्क है तो सारी रात तैयारी की और सुबह दस बजे दिल्ली हाई कोर्ट में रिट लगा दी , दिन तक ऑर्डर करवाया और शाम तक लडके को पुलिस कस्टडी से ले कर जुबेनायिल होम में छोड़ कर आई . कश्मीर के युवा प्रतिभाशाली फ़ोटोग्राफ़र , जिसके फोटो गार्जियन में छपते , उसे भी एन आई ए ने उठा लिया -- तमन्ना ने उस लड़के का भी केस सम्भाला -- आज तमन्ना के पास कश्मीर के लगभग सभी चर्चित चेहरों के केस हैं -- उनका मानना है कि जब तक हम कश्मीर के लोगों में भरोसा नहीं पैदा करेनेगे- भारतीय न्याय व्यवस्था का , गैर कश्मीरियों का -- बन्दुक के बल पर हम वहां के लोगों को अपना नहीं बना सकते --
आज भी तमन्ना को कहा कि छुट्टी कर लो , लेकिन कल सारे दिन हाई कोर्ट में उसने एक पाक्सो में पीड़ित बच्ची का आर्डर करवाया था और आज उसे ले कर डिस्ट्रिक्ट कौर्ट में जाना है सो काम पहले- उस 12 साल की बच्ची की मदद पहले --- तमन्ना पंकज , एडवोकेट को आप सभी की दुआओं की दरकार है -- वह एक अच्छा इंसान और सशक्त नागरिक बनी रहे . तमन्ना को इतना काम करने की ताक़त और सहयोग उनकी माँ से ही मिलता है -- तमन्ना के साथ उनकी माँ को भी आज का दिन मुबारक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan