#Rafale बेशक कट्टर कांग्रेसी राफेल डील औऱ रिलायंस डिफेंस भूल चुके हैं लेकिन हम नहीं भूले हैं.

#Rafale बेशक कट्टर कांग्रेसी राफेल डील औऱ रिलायंस डिफेंस भूल चुके हैं लेकिन हम नहीं भूले हैं.

आज जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने राफेल डील घोटाले से सम्बंधित क्रिमिनल कंप्लेंट case में अपने बयान एविडेंस दर्ज करवाये, यह लंबी प्रक्रिया हैं क्यूंकि बड़ा जटिल केस हैं, कोर्ट में 30 पेज में पूरा विवरण बताया गया हैं कि इस मामले में फर्जीवाड़ा क्या हुआ हैं!! औऱ उसके साथ पचासो पेज. संबंधित सबूत पेश किए गए हैं

आज के बयान. में जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने कोर्ट को बताया कि उनका यह क्रिमिनल कंप्लेंट case रिलायंस डिफेंस समूह द्वारा जो इंडस्ट्रियल लाइसेंस लिए गए थे मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा जो राफेल डील हेतु आवश्यक पूर्व निर्धारित योग्यता थी, उस लाइसेंस की प्रक्रिया में धांधली फर्जीवाड़ा हुआ हैं रिलायंस समूह ने मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस, औऱ गृह मंत्रालय को अंधेरे. में रखते हुए अपुष्ट औऱ गलत तथ्य पेश कर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लाइसेंस लिया गया हैं.

इस केस में अगली तारीख अब 11 नवम्बर को दी गई हैं,, शीघ्र ही केंद्र सरकार के तीनों अहम मंत्रालय रक्षा गृह व कॉमर्स को अब यह सिद्ध करना पड़ेगा कि उन्होंने रिलायंस डिफेंस अनिल अंबानी समूह को दिए लाइसेंस में कोई अनियमितता हुई हैं या नहीं हुई हैं!!!

Note :--
सरकारी वकील ने यह कहते हुए आपत्ति ली कि नवनीत चतुर्वेदी जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं, इनका राफेल डील औऱ रिलायंस समूह से कोई नाता नहीं हैं, उनका कहना था कि अब तो कांग्रेस वाले भी राफेल का नाम नहीं लेते!!  ये बिना वजह मामले को कोर्ट में अपनी राजनीति के लिए उलझा रहें हैं सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट मिल चुकी हैं,, लेकिन मजिस्ट्रेट साहब ने इस आपत्ति को हमारे वकील श्री राहुल मेहता की दलील के बाद ख़ारिज कर दिया औऱ एविडेंन्स दर्ज होने की प्रक्रिया को अनुमति दी

सत्यमेव जयते

#जिओ_पॉलिटिक्स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan