#पहले तसला, भगौना, पतीला (खुला बर्तन) में दाल-भात बनता था, अदहन जब अनाज के साथ उबलता था तो बार-बार एक मोटे #झाग_की_परत जमा करती थी,

#पहले तसला, भगौना, पतीला (खुला बर्तन) में दाल-भात बनता था, अदहन जब अनाज के साथ उबलता था तो बार-बार एक मोटे #झाग_की_परत जमा करती थी, 
जिसे दादी रह-रह के निकाल के फेक दिया करती थी। पूछने पर कहती कि "ई सु तबियत खराब होव छ'....
बाद में बड़े होने पर पता चला वो झाग शरीर मे #यूरिक_एसिड बढ़ाता है और दादी इसीलिए वो झाग #फेंक दिया करती थी।  

दादी पढ़ी लिखी तो नही थी पर ये चीज़े उन्होंने #परदादी से सीखा था।
अब #कुकर में दाल-भात बनता है, पता नही झाग कहा जाता होगा, ज्यादा दाल खाने से #पेट भी खराब हो जाता हैं,
डॉक्टर कहते हैं #एसिडिटी है,
पुराने ज्ञान को याद करिये #विज्ञान छुपा है उसमे भी.... 🤗

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जयपाल सिंह मुंडा झारखंड के खूंटी जिले में जन्मे थे. ( 3 जनवरी 1903 – 20 मार्च 1970). वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

ज़ुबैर को रिहा करने का आदेश अगर एक तरफ न्यायपालिका की कार्यवाही को दर्शाता है तो वहीं दूसरी ओर इसी न्यायपालिका को पोल भी खोलता है...

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan