ये रहा #शिमला का सबसे #फालतु_इंसान। सरबजीत सिंह ( बॉबी )
ये रहा #शिमला का सबसे #फालतु_इंसान।
सरबजीत सिंह ( बॉबी )
न तो इनको घर पे कोई काम है और न दूकान पर।
कभी एंबुलेंस लेकर मरीजों को आई जी एम सी छोड़ने जा रहा होता है तो कभी मृत लावारिस लाशो को #शमशान ले जाता है। शाम को लोग /पर्यटक जब माल रोड पर घूमते हुए मौसम का आनंद ले रहे होते है ये फालतू सरदार कैंसर हस्पताल में मरीजों को #खिचड़ी का लंगर लगा के खिला रहा होता है।
सवेरे सवेरे उठकर लोग सैर पे निकलते है और ये सरदार मरीजों को #बिस्कुट खिला रहा होता है।
#रविवार को भी इनको #चैन नही होता माल रोड पर #ब्लड_कैंप लगा कर लोगो का खून निकाल रहा होता है।
ऐसा है ये फालतू इंसान।
ऐसे फालतू हर शहर में भी पैदा हो...
#इंसानियत को खत्म होने से बचाते है ऐसे फालतू लोग।
गरीबो के #आंसू नही टपकने देते ऐसे फालतू लोग, वैसे भी आजकल कोई फालतू नही जो दुसरो के लिए थोड़ा वक़्त निकाल सके और दुसरो के बारे में सोच सके उनकी तकलीफों को अपना सके।
वाह, फालतू बॉबी !!
#सरबजीत_सिंह को सलाम !!
वाया/ jyoti Wadhwa
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT