सदी की सबसे खूबसूरत तस्वीर /(फेसबुक स्मृति से छह साल पहले का एक पोस्ट)
सदी की सबसे खूबसूरत तस्वीर /
(फेसबुक स्मृति से छह साल पहले का एक पोस्ट)
बेशक देखने में यह सामान्य-सी तस्वीर लग सकती है, लेकिन तस्वीर में शामिल लोगों का परिचय पाकर आप उन्हें सलाम करना नहीं भूलेंगे। मेरे विचार से यह सदी की सबसे खूबसूरत तस्वीर है। इसमें हाथ जोड़े जो व्यक्ति मुस्कुरा रहा है,वह है अफगानिस्तान की सेना का जांबाज सिपाही अब्दुल रहीम। रहीम युद्ध में अपने दोनों हाथ खो चुका था। उसके शौर्य की कहानी जानकर मरने के पहले केरल के रहने वाले जोसेफ ने उसे अपने दोनों हाथ दान कर दिए थे। उसके सामने खड़ी जोसेफ की पत्नी और पुत्री रहीम की देह पर जोसेफ के दोनों हाथ देखकर भावविह्वल हैं। ये वही हाथ हैं जिन्होंने कभी प्यार से उनका आलिंगन किया था। अब्दुल रहीम के बाएं एकदम निश्छल हंसी हंसते हुए जो एक व्यक्ति हैं, वे हैं डॉ सुब्रह्मण्यम अय्यर जिन्होंने उन हाथों का सफल प्रत्यारोपण किया था। हिन्दू डॉक्टर, ईसाई अंगदाता और मुस्लिम लाभार्थी - यह है मनुष्यता जिसे देखकर महसूस होता है कि धर्म, देश, संस्कृति कुछ भी हो, हम सब एक ही ईश्वर की संतान है। एक दूसरे के प्यार और फ़िक्र के मुंतज़िर ! सियासत और मज़हबी कट्टरता हमारे बीच जितनी भी दीवारें उठा दें, मुहब्बत एक ऐसा धागा है जो हमारे अंतर्मन को एक दूसरे से जोड़े रहता है। इस धागे की ताक़त को महसूस करने के लिए बस थोड़े-से भोलेपन की ही तो ज़रूरत है !
कौन कहता है ख़ुदा भूल गया है हमको
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT