मैदान तुम्हारा,दर्शक तुम्हारे,यहां तक कि मैच में पकङ भी तुम्हारी लेकिन जब मै आउंगा तो उस वक्त सिर्फ मैं ही मैं नजर
मैदान तुम्हारा,दर्शक तुम्हारे,यहां तक कि मैच में पकङ भी तुम्हारी लेकिन जब मै आउंगा तो उस वक्त सिर्फ मैं ही मैं नजर आउंगा। जी हां कुछ ऐसे ही जज्बात के साथ इस समय आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें अच्छे से याद है कि विश्वकप 2023 के फाइनल से पूर्व उन्होंने कहा था कि लाखों भारतीय दर्शकों को स्टेडियम में एक साथ चुप कराना मेरे लिए बहुत बङी उपलब्धि होगी। जब यह स्टेटमेंट उन्होंने दिया था तब लोगों को लगा कि यह छोटे मुंह और बङी बात बोल रहे हैं लेकिन जब पैट कमिंस ने वेल सेट विराट कोहली को आउट करके आस्ट्रेलियाई टीम की मैच में वापसी कराई और विश्वकप फाइनल भारत को भारत की ही धरती पर हराकर जीत लिए तो लोगों को यकीन हो गया कि पैट कमिंस वाकई दमदार खिलाङी हैं। पैट कमिंस पिछले साल विश्वकप में उस वक्त अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल के साथ खङे हो गये थे जब आस्ट्रेलियाई टीम हार की कगार पर खङी थी और 7 विकेट महज 91 रन पर गंवा चुकी थी और जीत के लिए 201 रन चाहिए थे। उस मैच में पैट कमिंस ने 68 गेंद पर 12 रन की पारी खेली थी और मैक्सवेल के साथ 8वें विकेट के लिए अटूट 202 रनों की साझेदारी करके आ...