संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैदान तुम्हारा,दर्शक तुम्हारे,यहां तक कि मैच में पकङ भी तुम्हारी लेकिन जब मै आउंगा तो उस वक्त सिर्फ मैं ही मैं नजर

चित्र
मैदान तुम्हारा,दर्शक तुम्हारे,यहां तक कि मैच में पकङ भी तुम्हारी लेकिन जब मै आउंगा तो उस वक्त सिर्फ मैं ही मैं नजर आउंगा। जी हां कुछ ऐसे ही जज्बात के साथ इस समय आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें अच्छे से याद है कि विश्वकप 2023 के फाइनल से पूर्व उन्होंने कहा था कि लाखों भारतीय दर्शकों को स्टेडियम में एक साथ चुप कराना मेरे लिए बहुत बङी उपलब्धि होगी। जब यह स्टेटमेंट उन्होंने दिया था तब लोगों को लगा कि यह छोटे मुंह और बङी बात बोल रहे हैं लेकिन जब पैट कमिंस ने वेल सेट विराट कोहली को आउट करके आस्ट्रेलियाई टीम की मैच में वापसी कराई और विश्वकप फाइनल भारत को भारत की ही धरती पर हराकर जीत लिए तो लोगों को यकीन हो गया कि पैट कमिंस वाकई दमदार खिलाङी हैं। पैट कमिंस पिछले साल विश्वकप में उस वक्त अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल के साथ खङे हो गये थे जब आस्ट्रेलियाई टीम हार की कगार पर खङी थी और 7 विकेट महज 91 रन पर गंवा चुकी थी और जीत के लिए 201 रन चाहिए थे। उस मैच में पैट कमिंस ने 68 गेंद पर 12 रन की पारी खेली थी और मैक्सवेल के साथ 8वें विकेट के लिए अटूट 202 रनों की साझेदारी करके आ

अमीर तैमूर की कैद में चौथे उस्मानी सुल्तान बायज़ीद I की मौत

चित्र
अमीर तैमूर की कैद में चौथे उस्मानी सुल्तान बायज़ीद I की मौत आज के दिन ही, 8 मार्च 1403 ई. को सल्तनत-ए-उस्मानिया के चौथे सुल्तान बायजीद । की अमीर तैमूर की कैद में मौत हो गयी थी। 20 जुलाई 1402 को अंकारा की जंग में मिली शिकस्त के बाद से सुल्तान बायजीद अमीर तैमूर के कैदी बन गए थे। कैद के दौरान सुल्तान के साथ जो कुछ भी हुआ उसे वो ज्यादा दिन तक नहीं सह सके अगले कुछ महीनों के अंदर ही दौराने कैद ही उनकी मौत हो गयी थी। उस्मानियों की अंकारा की जंग में शिकस्त के बाद सुल्तान बायज़ीद अपने कुछ दस्तों के साथ मैदान-ए-जंग से जिन्दा सलामत निकल कर पास की पहाड़ियों में जा छिपे लेकिन अमीर तैमूर ने अपनी फौज के साथ घेराबंदी कर सुल्तान बायजीद को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। और उसे अपना कैदी बना लिया तारीख में न इससे पहले कभी और न ही इस वाकये के बाद कभी कोई उस्मानी सुल्तान अपने किसी दुश्मन का कैदी बना था। ये उस्मानियों के लिए एक बदतरीन शिकस्त थी। यूरोप में सुल्तान बायजीद की कैद के दौरान हुए अपमान की कथा बहुत मशहूर थी। इस बारे में कई यूरोपीय लेखकों ने अलग-अलग कहानियां अपनी किताबों में लिखी हैं। University of Victoria