मिनार अरबी भाषा का शब्द है जिस का अर्थ है रोशनी की जगह, मिनार को अरब जगत में मि'ज़ना भी कहते हैं जिस का अर्थ है वह जगह जहां से अज़ान दी जाए

मस्जिद के मिनार 
"""""""""""""""""""""
मिनार अरबी भाषा का शब्द है जिस का अर्थ है रोशनी की जगह, मिनार को अरब जगत में मि'ज़ना भी कहते हैं जिस का अर्थ है वह जगह जहां से अज़ान दी जाए
अल्लाह के रसूल सल्ललाहू अलैहे वसल्लम से पहले अरब में ईसाई संन्यासी अपनी कुटिया के साथ एक बड़ी लकड़ी पर रात में क़िंदील लालटेन से रोशनी करते थे इस लकड़ी को मिनार कहते थे उन का उद्देश्य होता था कि जो राहगीर , मुसाफिर रेगिस्तान में भटक रहा हो वह रोशनी देख कर उन तक पहुंच जाए 
अल्लाह के रसूल सल्ललाहू अलैहे वसल्लम और खुलफाए राशिदीन के ज़माने में मस्जिदों पर मिनार नहीं होते थे मस्जिद की छत या मस्जिद के पास किसी ऊंची जगह से अज़ान दी जाती थी जैसा कि हम हज़रत बिलाल के बारे में पढ़ते हैं कि वह छत पर चढ़ कर अज़ान देते थे

मस्जिद में मिनार सबसे पहले हज़रत मुआविया के जमाने में बनाए गए खास तौर पर उनके ज़माने में बनी हुई दमिश्क की जामा मस्जिद और ट्यूनीशिया के शहर कैरवान की जामा उक़्बा बिन नाफे पर मिनार हैं 

उस के बाद सिलसिला चल पड़ा बड़े खूबसूरत मिनार बनाए गए और दुनिया के हर हिस्से में बनाए गए आम तौर पर मिनार मस्जिद के साथ बनते थे जहां अज़ान दी जाती थी और रात में रोशनी के लिए क़िंदील रोशन की जाती थी लेकिन कुछ मिनार सिर्फ यादगार के लिए भी बनाए गए ऐसा ही एक मिनार लाहौर में है जिसे मिनारे पाकिस्तान कहते हैं जो एक यादगार मिनार है

किसी जमाने में दिल्ली का कुतुब मीनार दुनिया का सबसे ऊंचा मिनार था लेकिन अब उस से ऊंचे कई मिनार बन गए हैं इस समय दुनिया में सबसे ऊंचा मिनार अल्जीरिया की मस्जिद में है जिसकी ऊंचाई 800 फीट से अधिक है 

दुनिया में सबसे अधिक मिनार मदीना की मस्जिदे नबवी में है जिन की संख्या दस है , फिर मक्का की मस्जिदे हराम में नौ मिनार हैं फिर मोरक्को की एक मस्जिद में छह मिनार हैं 

मिस्र में फातमी ख़िलाफत के जमाने में बहुत खूबसूरत मिनार बनाए गए इस में उन्हें विशेषता हासिल थी 

नीचे कुछ मिनारों की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि वह मिनार कहां के है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan