उत्तराखंड में कई सीक्रेट हिल स्टेशन हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के ज्यादातर जगहों को हिल स्टेशन ही कहा जाता है. जब भी
उत्तराखंड में कई सीक्रेट हिल स्टेशन हैं. पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां के ज्यादातर जगहों को हिल स्टेशन ही कहा जाता है. जब भी उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की सैर की बात आती है, टूरिस्ट सिर्फ नैनीताल, मसूरी, औली और मुनस्यारी इत्यादी जगहों की सैर करते हैं, जबकि इसके अलावा भी उत्तराखंड में कई ऑफबीट हिल स्टेशन हैं, जिनकी खूबसूरती टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है. दूर-दराज के इन हिल स्टेशनों पर टूरिस्ट छुट्टियां बिता सकते हैं. अगर आप भी उत्तराखंड की सैर करना चाहते हैं, तो इस बार नैनीताल और मसूरी को छोड़िए, बल्कि इन हिल स्टेशनों की सैर करिए. उत्तराखंड में आप कानाताल की सैर कर सकते हैं. यह सीक्रेट हिल स्टेशन है और बेहद सुंदर है. यहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन में काफी कम भीड़भाड़ होती है. इसी तरह से आप नेलांग घाटी की सैर कर सकते हैं. यह बेहद सुंदर घाटी है और उत्तराकाशी में स्थित है. यह घाटी समुद्र तट से 11,000 फीट की ऊंचाई पर है. खास बात है कि आप यहां सालभर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं, तो इस घाटी का प्लान बना लीजिए....