वर्ल्ड युनानी डे है जो मशहूर युनानी चिकित्सक हकीम अजमल खां की याद में मनाया जाता है
11 फरवरी : वर्ल्ड युनानी डे
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
वर्ल्ड युनानी डे है जो मशहूर युनानी चिकित्सक हकीम अजमल खां की याद में मनाया जाता है
हकीम अजमल खां एक मशहूर युनानी हकीम के साथ साथ स्वतंत्रता आंदोलन के चोटी के नेताओं में से थे
वह कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए , मुस्लिम लीग के अध्यक्ष भी बने , ख़िलाफत तहरीक कमेटी के भी अध्यक्ष रहे जमीअत उलमा ए हिंद के संस्थापक और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पहले चांसलर थे
और यही नहीं हिन्दू महासभा ने भी इन्हें अपना स्वागत सदस्य बनाया था वह एक मात्र मुस्लिम थे जो हिंदू महासभा के सदस्य बनाए गए
इस से पता चलता है कि हकीम अजमल खां क्या थे हर एक उन से प्रभावित था हर एक उन्हें अपना समझता था अलग-अलग धर्म व विचारधारा के लोग उन का आदर करते थे
1908 में उन्हें ह़ाज़िकुल मुल्क और 1915 में " कैसरे हिंद " की उपाधि से सम्मानित किया गया
इन लोगों और इनसे जुड़ी तारीखों को याद रखिए यह भी आइडेंटिटी से जुड़ा हुआ मामला है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT