मदरसा आलिया से आलिया युनिवर्सिटी तक Bangal

मदरसा आलिया से आलिया युनिवर्सिटी तक 
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
कोलकाता की आलिया युनिवर्सिटी जो कभी मदरसा आलिया व मोहम्मडन कालेज के नाम से जाना जाती थी अपने आप में एक इतिहासिक धरोहर है यह भारतीय उपमहाद्वीप का पहला शिक्षण संस्थान है जहां माडर्न अंदाज की पढ़ाई शुरू की गई आएं संक्षेप में इस का इतिहास जानते हैं 
सन् 1765 में कोलकाता पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा हो गया इस क़ब्जे से कोलकाता के मुसलमान काफी परेशान हुए उन्हें लगा कि हमें अपनी तरक्की के लिए तालीम की बहुत ज़रूरत है वह इस के लिए एक शिक्षण संस्थान खोलना चाहते थे लेकिन पैसे की कमी थी कोलकाता के मुसलमान ग़रीब थे वह अपने बल पर कोई शिक्षण संस्थान नहीं खोल सकते थे 

उन्होंने ने इस बारे में उस समय के आलिम मुल्ला मोजुद्दीन जिन्हें आम लोग मौलवी मदन कहते थे उन से की और फिर मौलवी मदन के साथ एक प्रतिनिधिमंडल गवर्नर जनरल warren Hastings से मिला 

ईस्ट इंडिया कंपनी को पहले से ही इस मौके की तलाश थी वह एक ऐसा शिक्षण संस्थान खोलना चाहते थे जहां उनके लिए काम करने लायक़ लोग तैयार हों उन्होंने प्रतिनिधि मंडल की दरख्वास्त तुरंत मंज़ूर कर ली 

इस तरह 1780 में अंग्रेजों की सहायता से मदरसा आलिया की शुरुआत हुई शुरू में किराए के मकान में पढ़ाई शुरू हुई फिर गवर्नर जनरल ने एक बड़ी जमीन मदरसा के लिए खरीदी और एक शानदार बिल्डिंग बनाई गई शुरू में मदरसा का मासिक खर्च 650 रुपए थी

अंग्रेजों ने मदरसा बना दिया लेकिन उन का उद्देश्य पूरा न हुआ मुस्लिम स्टूडेंट्स अंग्रेजों से नफ़रत करते थे और अंग्रेजी पढ़ना ही नहीं चाहते थे इसे देखते हुए अंग्रेजों ने 1819 में मदरसा को अपने हाथ में ले लिया और एक अंग्रेज को मदरसा का सेक्रेटरी बना दिया 

इस तरह मदरसा चलता रहा इंग्लिश की तालीम होती रही मदरसा से पढ़ने वालों को अच्छी नौकरियां भी मिलीं लेकिन छात्रों में अंग्रेजों से नफ़रत बाकी रही 

1837 में लार्ड मैकाले ने अपनी शिक्षा नीति को लागू किया सरकारी जुबान फारसी से बदल कर अंग्रजी हो गई इस के बाद मदरसा में अंग्रेजों की दिलचस्पी खत्म हो गई उन्हें मदरसा की जरूरत बाकी न रही 

लेकिन मदरसा चलता रहा ईसाई मिशनरियों से इस मदरसा के लोगों ने जम कर मुकाबला किया मदरसा की अहमियत कम न हुई 

देश बंटवारे के साथ मदरसा आलिया भी बंट गया इस का एक हिस्सा ढाका हस्तांतरित हो गया कोलकाता वाले हिस्से पर वित्तीय संकट की स्थिति पैदा हो गई 

आखिर 1949 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने मदरसा की तरफ़ तवज्जो दी मदरसा को वित्तीय सहायता दिलाई साथ ही उस समय की बहुत ही काबिल शख्सियत मौलाना सईद अहमद अकबराबादी को मदरसा का प्रिंसिपल बना कर भेजा 

सन 2006 में सच्चर कमेटी रिपोर्ट आई जिसमें बताया गया कि पूरे देश में बंगाल के मुसलमान शिक्षा में सबसे पीछे हैं इस पर बंगाल के वामपंथी सरकार की बड़ी आलोचना हुई आखिर सन 2007 में मदरसा को युनिवर्सिटी का दर्जा देने का बिल बंगाल विधानसभा में पारित हुआ और 2008 में आलिया युनिवर्सिटी बन गई 

ममता बनर्जी सरकार ने इस युनिवर्सिटी के लिए बहुत कुछ किया कई नए कैंपस बनाए लेकिन साथ ही इसे राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया बंगाल वक्फ बोर्ड और यूनिवर्सिटी प्रशासन आपस में इस युनिवर्सिटी को लेकर लड़ते रहते हैं 

जब दूसरों ने सोचा भी न था तभी से भारतीय मुसलमानों ने माडर्न एजुकेशन के लिए मेहनत शुरू कर दी थी , फिर भी शिक्षा में पिछड़ गए इस पर ताज्जुब होता है 

Khursheeid ahmad

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan