हर साल की तरह इस साल भी #The_Royal_Islamic_Strategic_Studies_Centre, #Jordan की तरफ से 500 #प्रतिभाशाली #मुस्लिम की लिस्ट

हर साल की तरह इस साल भी The Royal Islamic Strategic Studies Centre, Jordan की तरफ से 500 प्रतिभाशाली मुस्लिम की लिस्ट तैयार किया गया है। जिसमें पूरी मुस्लिम दुनिया की आबादी 1.8 billion में से सिर्फ 500 को चुना जाता है। चुनें गए मुसलमानो मे वो शख्स होता है जो कि अपने समाज,धर्म, मईश्त, पालिटिक्स वगैरह में जबरदस्त पकड़ रखता है। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए लगभग पूरी दुनिया के मुस्लिम इंटलेक्चुअल से राब्ता किया जाता है, फिर उनके कामों को देखा जाता है। जिसके लिए एक बड़ी टीम तैयार किया गया है। 
13 ऐसे फील्ड है जिसके बिना पर ये दुनिया भर के प्रतिभाशाली मुस्लिम को चुना जाता है।
Scholarly • Political • Administration of Religious Affairs • Preachers and Spiritual Guides • Philanthropy/Charity and Development • Social Issues • Business • Science and Technology • Arts and Culture • Qur’an Reciters • Media • Celebrities and Sports Stars • Extremists

लिस्ट के पहले 50 शख्सियतों को रेंक दिया जाता है और बाकी के 450 को कोई रेंक नहीं दिया जाता है। सिर्फ उनको लिस्ट में शामिल किया जाता है।
इस साल यानी कि 2022 में Person of the year का खिताब जमीयत उलेमा हिंद के सदर मौलाना महमूद मदनी साहब को दिया गया है वहीं Woman of the year का एजाज़ अमेरिकन खातून 
Aisha Abdurrahman Bewley को मिला है। Aisha मसीही समुदाय में पैदा हुई थी और बाद में सरबरे कायनात رسول الله محمد ﷺ की दीन की खादिमा बन कर क्लासिकल अरबी की किताबो को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करती रही है। अभी तक बहुत सारी अरबी किताबें को इंग्लिश रीडर के लिए ट्रांसलेट कर चुकी हैं। जिसमें सरे फेहरिस्त कुराने मजीद की तफसीर की अंग्रेजी में तर्जुमा, मोअत्ता इमाम ऐ मालिक रही०, तबकातुल इब्ने साद की पूरी सीरीज, मौलाना अबुल हसन नदवी वगैरह।
हर साल की तरह इस साल भी खादिमुल हरमैन शरीफैन मलिक सलमान बिन अब्दुल अजीज हफीजुल्लाह को नंबर वन पर रखा गया है। इनके फौरन बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खुमैनी को जगह मिला है। फिर अमीर ऐ कतर शैख तमीम बिन हम्माद अल सानी का नाम आया है, और चौथे नंबर पर तुर्की के सदर तैय्यब अरदूगान को इनलिस्ट किया गया है। 
इस 50 प्रतिभाशाली मुस्लिम लिस्ट के अंदर और भी बहुत सारे मुस्लिम हुक्मरान और दानिश्वर है जिनमें से चंद ये है।
अब्दुल्ला अल हुसैन जॉर्डन, मौलाना तकी उस्मानी साहब पाकिस्तान, किंग मोहम्मद 6 आफ मोराक्को, मोहम्मद बिन सलमान (MBS), शैख मोहम्मद जयाद बिन नहयान, सलमान अल ओदा ( साऊदी अरब की जेल में हैं एक ट्यूट करने के बाद) इमाम ऐ अल अज़हर शैख मोहम्मद अल तैय्यब, ग्रांड मुफ्ती आफ साऊदी अरब शैख अब्दुल अजीज अब्दुल्ला अल शैख, मौलाना तारीक जमील, सिंगापुर की सदर हलीमा याकुब, मिस्र के सदर सीसी, शैख मुक्तिदा अल सद्र इराकी, और डॉ टिमोथी विंटर ( शैख अब्दुल हकीम मुराद, खालिद हुसैन की The Kite Runner की खबासत पर बड़ा ही अच्छा बयान दिया है) और तालिबान के लीडर मुल्ला हैब्तुल्लाह अखुनजदां हैं। 
450 प्रतिभाशाली के अंदर बहुत सारे मुस्लिम इंडिविजुअल है। जो कि अच्छे और बुरे दोनों शौहरत के हामिल है। इनमें से कुछ नाम ये है। मलाला यूसुफजई, अहद अल तमीमी फिलिस्तीनी, Loujain Al-Hathloul ( 2021 तक साऊदी कैद खाना में थी, अब बाहर है लेकिन साऊदी अरब के बाहर ट्रेवल नहीं कर सकती हैं), डॉ जाकिर नाइक, मोहम्मद अल आरफी (जेल में हैं या बाहर पता नहीं), पाकिस्तानी पूर्व वजीर आज़म इमरान खान, ईरान से एक इंटलेक्चुअल जिनका नाम है हामिद दवासी, अलहम्दुलिल्लाह मैंने इनको उस समय जाना था जब इन्होंने Warmonger Bernard Lewis की मौत पर अल जजीरा के लिए एक आर्टिकल Alas, poor Bernard Lewis, a fellow of infinite jest के नाम से लिखा था। बहुत ही बेहतरीन आर्टिकल था। हामीद दवासी की चार पांच किताब बड़ा ही बेहतरीन है, जिसमें सरे फेहरिस्त Can Non European thinks, Post Orientalism वगैरह 
लिस्ट में तीन मेरे फेवरेट का नाम भी है, मोहम्मद सलाह, सादिया माने, और Khabib Nurmagomedov, सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि खबीब के उस फाइट का भी जिक्र किया है जिसमें खबीब ने Conor McGregor को इबरतनाक शिकस्त दिया था। इन तीनों में सिर्फ मोहम्मद सलाह को 50 के अंदर जगह मिली है।
और भी लातादाद बड़े शख्सियत का नाम आया है लेकिन सब के बारे में लिखने का मतलब है कई दिनों तक लिखना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan