ये एक ब्लू #व्हेल का दिल है जो 6 फीट लंबा और 440 पाउंड (200 Kg.) का है

ये एक ब्लू व्हेल का दिल है जो 6 फीट लंबा और 440 पाउंड (200 Kg.) का है ये व्हेल वाकई में काफी हैरतंगेज है क्या आप जानते है ? हमारे इस प्लैनेट पर "ब्लू व्हेल" ही एक ऐसा जानदार है जिसका सबसे बड़ा आकार (100 feet aprx ) और वजन (4 लाख पाउंड) तक होता है। खास तौर से एक ब्लू व्हेल के सिर्फ दिल का वजन 1,000 पाउंड से ज्यादा हो जाता है और इसका दिल हर धड़कन के साथ लगभग 60 गैलन (227 liter) खून पंप करता है। इसके बरअक्स एक इंसानी दिल हर धड़कन के साथ महज़ 70ml. खून ही पंप करता है। ब्लू व्हेल के दिल की शहरग (धमनी) इतनी बड़ी होती है कि एक इंसान उसमें से रेंग सकता है!

 तो अब आप इस पर गौर करते हुए ख्याल करें के वो अल्लाह जो "Al Kabir" है वो अपनी शान में कितना बड़ा और जबरदस्त होगा एक ईमान वाले को चाहिए के जब नमाज़ में "अल्लाहु अकबर" कहे तो अल्लाह की इस शान और कुदरत को दिल में रखकर सजदा करते हुए बढ़ाई व किब्रियाई बयां करे। मगर हक़ीक़त ये है की इनसान अपने रब का बड़ा नाशुक्रा है Qur'an 100.6 इन लोगों ने अल्लाह की क़द्र ही न की जैसा कि उसकी क़द्र करने का हक़ है Qur'an 39.7

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

जब राम मंदिर का उदघाटन हुआ था— तब जो माहौल बना था, सोशल मीडिया

मुहम्मद शहाबुद्दीन:- ऊरूज का सफ़र part 1 #shahabuddin #bihar #sivan