दुःखद मौत साइरस मिस्त्री..
मौत का कोई समय नहीं होता वो जब आती है तो कोई मौका नहीं देतीं....इसलिए जो लम्हा जीवन में मिलता है उसे खुलकर.. हंसी ख़ुशी अपनों के साथ जी लीजिए क्या पता कल हो न हो ...!!
दुःखद मौत साइरस मिस्त्री..
😌
रविवार, तारीख कल 4 सितंबर 2022, दोपहर करीब सवा तीन बजे का समय और मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे, महाराष्ट्र के पालघर के पास अचानक से लक्जरी कार डिवाइडर से टकराती है और देखते ही देखते कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत की खबर आती है. इस सड़क दुर्घटना में मरने वाला एक व्यक्ति कोई आम शख्स नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक शापूरजी पालोनजी ग्रुप से जुड़ा साइरस मिस्त्री था, जो एक समय में टाटा ग्रुप का चेयरमैन भी था. वहीं दूसरा शख्स उनका करीबी दोस्त जहांगीर दिनशॉ पंडोले था.
कौन कर रहा था कार ड्राइव?
जब ये दुर्घटना हुई तो ये मर्सडीज कार (MH 47 AB 6705) गुजरात से मुंबई की ओर जा रही थी. जैसे ही ये सूर्या नदी के पुल पर पहुंची तो चरोटी के पास डिवाइडर से टकरा गई. कार को ड्राइव जहांगीर दिनशॉ पंडोले की पत्नी अनाहिता पंडोले कर रही थीं. वो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई हैं. बाकी एक अन्य सवार दारियस पंडोले को भी अनाहिता के साथ घायल अवस्था में वापी के रैम्बो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टाटा संस के बोर्ड ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया था.
कभी रतन टाटा के बेहद करीबी थे साइरस मिस्त्री, बनाए गए थे टाटा संस के सबसे युवा चेयरमैन
हादसे का शिकार हुई साइरस मिस्त्री की कार.
कार चलाने वाली अनाहिता पंडोले पेशे से एक डॉक्टर हैं. महिला रोग विशेषज्ञ अनाहिता मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल में काम करती हैं. उन्हें वापी से मुंबई ले जाया जा रहा है और ब्रीच कैन्डी अस्पताल में उनका इलाज चलेगा. पुलिस ने शुरुआती जानकारी में बताया है कि वापी के रैम्बो अस्पताल में शिफ्ट करने से पहले घायलों को स्थानीय स्तर पर कासा के एक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान बैलेंस बिगड़ा और कार डिवाइडर से टकरा गई.धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे साइरस
साइरस मिस्त्री नवसारी के पास उदवाड़ा से लौट रहे थे. अपने पीछे 70हजार करोड़ का networth छोड़ गए साइरस मिस्त्री।
दुखद खबर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन #CyrusMistry साइरस मिस्त्री की मुंबई में सड़क हादसे में मौत।
साभार...जानकारी लेखShailesh Baranwall
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOUR COMMENT