संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वक़्फ क्या है?"" "" "" "" **वक़्फ अरबी

चित्र
वक़्फ क्या है? "" "" "" "" ** वक़्फ अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है रोक देना या बंदी बना लेना इस्लाम में वक़्फ कहते हैं किसी चीज़ को अपनी मिल्कियत से खारिज कर (निकाल कर) उसे अल्लाह की मिल्कियत में दे देना इस तरह कि उस का फायदा अल्लाह के बंदों को मिलता रहे वक़्फ की सूरत में चीज़ की असल को रोक देते हैं न उसे बेच सकते हैं न गिफ्ट कर सकते हैं और न ही वह चीज़ वारिसों में तकसीम होगी सिर्फ़ उस के फायदे को वक़्फ करने वाले की मर्जी के मुताबिक खर्च किया जाएगा वक़्फ चल व अचल दोनों तरह की संपत्तियों में हो सकता है जैसे जमीन कुआं बाग किताबें कारखाने फेक्ट्रीज आदि सदका और वक़्फ में अंतर यह है कि आप जिसे कोई चीज़ सदका देते हैं उस का उसे पूरा मालिक बना देते हैं चाहे वह इस्तेमाल करे या बेचे लेकिन वक़्फ की हुई चीज़ बेची नहीं जा सकती और न ही कोई शख्स उस का मालिक होगा असल को बाक़ी रखा जाएगा और नफा को इस्तेमाल किया जाएगा इस्लाम में वक़्फ की बड़ी अहमियत है हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह ने कहा है कि सहाबा किराम में ऐसा कोई नहीं था जिसे अल्लाह ने माल व दौलत में मजबूती