हमारी एक परिचित महिला हैं बड़ी जाति की हैं अमीर हैं एक गांधीवादी संस्था की प्रमुख हैं
हमारी एक परिचित महिला हैं बड़ी जाति की हैं अमीर हैं एक गांधीवादी संस्था की प्रमुख हैं उन्होंने बताया कि उन्हें बड़ी समस्या हो रही है मैंने पूछा क्या समस्या है ? तो वो बोलीं कि मैं शुरू से ही सुबह सुबह गांधी समाधी राजघाट घूमने जाती हूँ लेकिन कुछ सालों से वहाँ मुसलमान बड़ी संख्या में आने लगे हैं मुझे यह सुन कर हंसी आई मैंने पूछा कि वे आपको कुछ परेशान करते हैं क्या ? उन्होंने कहा नहीं परेशान तो नहीं करते लेकिन चारों तरफ उन्हें घूमते देख कर बड़ी परेशानी होती है यह परेशानी बहुत सारे हिन्दुओं की है मैं मुज़फ्फर नगर बहुत वर्षों के बाद गया सुबह सुबह कम्पनी बाग़ गया तो मैंने बाग़ में बहुत सारे दाढ़ी वाले मर्दों और हिज़ाब वाली महिलाओं को घुमते हुए पाया मैं मुज़फ्फर नगर का ही रहने वाला हूँ जब मैं बच्चा था तब इतने मुसलमान कम्पनी बाग़ में घूमने नहीं आते थे मैं सोचने लगा कि इसकी क्या वजह हो सकती है ? असल में हुआ यह है कि बस्तियों में रहने वाले आम मुसलमान पहले ज़्यादातर गरीब थे इसका ऐतिहासिक कारण यह है कि भारत के दलित ही समानता की तलाश ...