संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रशांत महासागर के हज़ारों फीट की ऊंचाई पर एक एयरबस 380 सैकड़ों यात्रियों के साथ

चित्र
प्रशांत महासागर के हज़ारों फीट की ऊंचाई पर एक एयरबस 380 सैकड़ों यात्रियों के साथ उड़ रही थी। अचानक दो युद्धपोत आसमान में दिखाई दिए और इस जहाज़ की तरफ उड़ने लगे। जब रेडियो संपर्क हुआ तो लड़ाकू विमान के एक युवा पायलट ने एयरबस के बुजुर्ग पायलट से कहा, 'कितनी बोरिंग फ्लाइट है तुम्हारी। देखो, मैं आपकी इस उड़ान को दिलचस्प बना देता हूँ! यह कहने के बाद, उसने अचानक गति पकड़ ली और एयरबस के चारों ओर तब तक कलाबाज़ियाँ दिखाता रहा,जब तक समुद्र का स्तर निकट नहीं आया, वहां से यह ऊपर गया, साउंड बैरियर को तोड़ दिया, मुड़ गया और एयरबस की तरफ आ गया। उत्तेजित स्वर में उसने फिर पूछा कैसा लगा? एयरबस पायलट ने कहा कि यह कुछ भी नहीं है। अब आप देखिए मैं क्या दिखाता हूं। दोनों युद्धपोत देखने लगे। समय बीत रहा था लेकिन विमान सीधा उड़ रहा था। काफी समय बाद एयरबस के सीनियर पायलट का एक रेडियो संदेश आया जिसमें पूछा गया कि आपको कैसा लगा? युवा फाइटर पायलट ने कहा, "लेकिन बॉस, आपने क्या किया है?" ? एयरबस के पायलट ने कहा, मैं बाथरूम गया था। रास्ते में कुछ लोगों से बातचीत हुई। फिर मैंने शांति से खड़े ह

Maulana Azad National Urdu University (MANUU) has declared Mr. Naiyar Iqbal, #Phd

चित्र
January 06, 2023 MANUU awards Ph.D. to Naiyar Iqbal Hyderabad: Maulana Azad National Urdu University (MANUU) has declared Mr. Naiyar Iqbal, S/o Mr. Mahmood Alam qualified in Doctor of Philosophy in Computer Science. He has worked on the topic “Feature Selection and Disease Prediction using Soft Computing Techniques” under the supervision of Prof. Pradeep Kumar, Department of Computer Science and Information Technology, MANUU. His Viva-Voce was conducted on 26-10-2022.   (Prof. Mohammad Fariyad) Public Relations Officer I/c

उन्होंने कहा कि एक इंसान किसी भी उम्र में हिदायत पा सकता है और कभी भी देर नहीं होती जब जागो तभी सवेरा उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम के बारे में अधिक जानने के लिए कुरान और पैगंबर मुहम्मद (S.A.W) (P.B.U.H) की सीरत पढ़ें।

चित्र
इनका नाम Georgette lepaulle था, ये बेल्जियम की रहने वाली थीं और अपने पड़ोस में रहने वाले मोरक्को के Muhammad Maddah के परिवार से मुतास्सिर होकर इस्लाम क़ुबूल कर लिया था और इनका नाम "Noor Islam" रखा गया था....ये इस्लाम क़ुबूल करने वाली सबसे उम्रदराज खातून हैं जिन्होंने 92 साल की उम्र में इस्लाम क़ुबूल किया था...  इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मोहम्मद पिछले 40 सालों से जॉर्जेट के पड़ोसी थे मोहम्मद और उनका परिवार जॉर्जेट को जानता था,वह एक नर्सिंग होम में काम करती थी और जब जॉर्जेट ने इसे छोड़ने का फैसला किया, तो वो मोहम्मद के परिवार के साथ रहने लगीं... मोहम्मद जिनकी मां का हाल ही में इंतेक़ाल हुआ था और वो मुझे आपनी मां की तरह समझते हैं जिससे उनका गम हल्का हुआ है...  जॉर्जेट कहती हैं कि जब उन्होंने मोहम्मद के परिवार के साथ रहना शुरू किया, तो उन्होंने उनके बीच एकता देखी और कैसे वो इबादत करते थे और जिस तरह से वो एक दूसरे से अदब और एहतेराम से बात करते थ जो उनके परिवार के तरीके से बिलकुल खिलाफ था जॉर्जेट ने आखिरी रमजान मोहम्मद और उसके परिवार के साथ मोरक्को में बिताया,उन्होंने कहा